Coronavirus: दिल्ली में आए कोरोना संक्रमण के करीब 8 हज़ार नए केस, 39 लोगों की मौत
दिल्ली में अब तक 6 लाख 74 हज़ार 415 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो अब यहां 28 हज़ार 773 एक्टिव मामले हो गए हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 7 हजार 897 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7 लाख 14 हज़ार 423 हो गई. इसके अलावा वायरस के संक्रमण के चलते 39 और मरीज़ों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 11 हज़ार 235 तक जा पहुंची.
दिल्ली में अब तक 6 लाख 74 हज़ार 415 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं. एक्टिव केस की बात करें तो अब यहां 28 हज़ार 773 एक्टिव मामले हो गए हैं. यानी इतने लोग फिलहाल अपना इलाज करा रहे हैं.
रोज़ाना के आंकड़े
1 अप्रैल- 2790 2 अप्रैल- 3594 3 अप्रैल- 3567 4 अप्रैल- 4033 5 अप्रैल- 3548 6 अप्रैल- 5100 7 अप्रैल- 5506 8 अप्रैल- 7437 9 अप्रैल- 8521 10 अप्रैल- 7,897
दिल्ली में संक्रमण दर भी इस साल पहली बार दस प्रतिशत को पार कर 10.21 फीसदी हो गई है. पिछले साल नवंबर के मध्य में संक्रमण दर 15 प्रतिशत से अधिक थी. दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 8,521 नए मामले सामने आए थे, जबकि 39 रोगियों की मौत हो गई थी. इस साल पहली बार एक दिन में संक्रमण के आठ हजार से अधिक मामले सामने आए थे.
दिल्ली में अब तक एक दिन संक्रमण के सबसे अधिक 8 हज़ार 593 नए मामले 11 नवंबर 2020 को सामने आए थे, जबकि 19 नवंबर को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 131 कोविड-19 रोगियों की मौत हुई थी.
नरेंद्र सिंह तोमर बोले- कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से सरकार बातचीत के लिए तैयार