दिल्ली में 1000 से कम आए कोरोना के नए केस, 122 लोगों की हुई मौत
दिल्ली में इन नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमण के केस 14,24,646 तक जा पहुंचे हैं, जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 13,87,538 हो गई है.
![दिल्ली में 1000 से कम आए कोरोना के नए केस, 122 लोगों की हुई मौत Delhi Coronavirus latest update: Delhi Reports 956 new cases and 122 deaths today दिल्ली में 1000 से कम आए कोरोना के नए केस, 122 लोगों की हुई मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/25/4d3bf73d22c09a97469b9f8dcfa26f35_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1000 से नीचे चले गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 956 नए कोरोना के केस सामने आए हैं. इतने ही वक्त में 122 लोगों की मौत हो गई है. एक दिन में 2380 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं.
दिल्ली में इन नए मामलों के साथ अब कुल संक्रमण के केस 14,24,646 तक जा पहुंचे हैं. जबकि इस बीमारी से ठीक होने वालों की संख्या 13,87,538 हो गई है. मृतकों का आंकड़ा अब 24,073 हो गया है. फिलहाल दिल्ली में 13,035 कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले हैं.
पॉजिटिविटी रेट 1.19 फीसदी
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट आज और कम हो गई है. अब शहर में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण की दर 1.19 फीसदी पर आ गई है. शहर में 29 मई के आंकड़ों के मुताबिक 80473 कोरोना सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें 56 हज़ार से ज्यादा आरटी पीसीआर टेस्ट किए गए हैं.
सीएम ने किया ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज छत्रसाल स्टेडियम में ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया. इस दौरान उनके साथ उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि दिल्ली में जैसे-जैसे मामलों की संख्या में कमी आएगी, हम ज्यादा गतिविधियों को शुरू करने की इजाजत देंगे. बता दें कि सोमवार से दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो रही है, जिसके तहत कंस्ट्रक्शन और फैक्ट्रियों को खोलने की इजाज़त दी गई है.
कोरोना संकट के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन, गोवा-हिमाचल में सात जून तक बढ़ी पाबंदियां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)