नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेज़ी आई है. शुक्रवार को पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में 312 नए मामले दर्ज किए गए और 3 मरीज़ों की मौत हो गई. इस साल 14 जनवरी के बाद आए किसी एक दिन में ये सबसे ज्यादा मामले हैं. 14 जनवरी को 340 लोग संक्रमित पाए गए थे.


तीन नई मौत के साथ राजधानी में मृतकों का आंकड़ा अब 10 हज़ार 918 तक पहुंच गया है. इसके अलावा कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 6 लाख 40 हज़ार 494 तक जा पहुंचा है.


आज दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1779 है. पिछले 24 घंटे में 312 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. कोरोना को हराकर ठीक होने वालों की कुल संख्या अब 6 लाख 27 हज़ार 797 हो गई है. इस वक्त होम आइसोलेशन में 863 मरीज हैं.


पिछले 24 घंटे में कितने टेस्ट हुए


दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान 59 हज़ार 122 लोगों का कोरोना टेस्ट हुआ है, जिनमें से 36 हज़ार 119 RTPCR और 23 हज़ार 3 एंटीजन टेस्ट किए गए. टेस्ट का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 26 लाख 81 हज़ार 441 तक पहुंच गया है. दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन की संख्या इस वक्त 591 है.


देश में कहां पहुंचा आंकड़ा
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 838 नए मामले सामने आए. वहीं कुल 113 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ 11 लाख 73 हजार 761 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 57 हजार 548 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 76 हजार 319 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ 8 लाख 39 हजार 894 है.


मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी में होंगे शामिल, 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में रहेंगे मौजूद