दिल्ली में लगातार पांचवें दिन आए कोरोना के 4 हज़ार से ज्यादा केस, अब तक गई 4,744 की जान
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से राज्य में अब तक 4,744 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 1,84,748 मरीज़ इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4,235 नए मामले सामने आए और 29 लोगों की मौत हुई है. इस दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 3403 मरीज़ ठीक भी हुए हैं. अब दिल्ली में कोरोना के कुल केस 2,18,304 हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि यह लगातार पांचवां दिन है, जब दिल्ली में चार हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक कोरोना से राज्य में अब तक 4,744 लोगों ने अपनी जान गंवाई है, जबकि 1,84,748 मरीज़ इस वायरस को मात देकर ठीक हो चुके हैं. फिलहाल दिल्ली में 28,812 एक्टिव कोरोना के मरीज़ हैं, यानी जिनका इलाज किया जा रहा है.
दिल्ली सरकार ने बताया है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 56,656 कोरोना के सैंपलों की जांच की गई है. जारी आंकड़ों के मुताबिक अब तक दिल्ली में 21,39,432 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है.
अब दिल्ली में कंटेनमेंट ज़ोन्स की संख्या 1488 हो गई है. आपको बता दें कि दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले शनिवार को आए थे, जब 4,321 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट में पॉजिटीविटी रेट 7.48 फीसदी रही है. इसके अलावा आखिरी 10 दिनों के आधार पर सरकार ने बताया है कि दिल्ली में मृत्यु दर 0.68 फीसदी रही है.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे बोले- राजनीति पर नहीं बोलूंगा, मेरी खामोशी को कमजोरी ना समझें दफ्तर के बाद अब कंगना के घर पर बीएमसी की नज़र, अवैध निर्माण को लेकर भेजा नोटिस