Coronavirus: केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली को लेकर की समीक्षा बैठक, घर-घर स्वास्थ्य सर्वे 30 जून को हो जाएगा पूरा
इस बैठक में बताया गया कि दिल्ली के लिए कोविड रिस्पॉन्स योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिला स्तरीय टीमों का भी गठन किया गया है.
![Coronavirus: केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली को लेकर की समीक्षा बैठक, घर-घर स्वास्थ्य सर्वे 30 जून को हो जाएगा पूरा Delhi coronavirus Union Home Secretary reviews implementation of Home Ministry decisions ANN Coronavirus: केंद्रीय गृह सचिव ने दिल्ली को लेकर की समीक्षा बैठक, घर-घर स्वास्थ्य सर्वे 30 जून को हो जाएगा पूरा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/13014437/home-ministry.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा 21 जून को दिल्ली में कोरोना से निपटने के लिए जो निर्देश दिए गए थे उस बाबत केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने समीक्षा बैठक की. इस बैठक के दौरान कई अहम बिंदु निकल कर सामने आए हैं जिनके मुताबिक राजधानी दिल्ली में कंटेनमेंट जोन के पुनर्निर्माण का काम 26 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट तौर पर निर्देश दिए गए कि कोरोना से निपटने के लिए किसी भी काम में कोई कोताही न की जाए.
बैठक मे दिल्ली के मुख्य सचिव और स्वास्थ्य सचिव के साथ ही नीति अयोग के सदस्य डॉ वी के पाल, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(AIIMS) के निदेशक डा. रणदीप गुलेरिया और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक बलराम भार्गव भी शामिल हुए.
गृह सचिव को इस समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा निर्देशित सभी निर्णय सुचारू और समयबद्ध तरीके से लागू किए गए हैं और दिल्ली के लिए एक कोविड रिस्पॉन्स योजना को अंतिम रूप दिया जा चुका है. इसके साथ ही दिल्ली में कोविड से संबंधित कार्यों के लिए जिला स्तरीय टीमों का भी गठन किया गया है.
बैठक में यह भी बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा निर्धारित समयसीमा के अनुसार दिल्ली में कोविड प्रकोप वाले सभी क्लस्टर समेत कंटेनमेंट ज़ोन के पुनर्निर्धारण का काम 26 जून तक पूरा कर लिया जाएगा. साथ ही घर-घर स्वास्थ्य सर्वे भी 30 जून को संपन्न हो जाएगा.
बैठक में केंद्रीय गृह सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसर दिल्ली में ‘सीरोलॉजिकल सर्वे’ पर भी चर्चा की गई. इस चर्चा के दौरान अधिकारियों ने गृह सचिव को बताया कि एनसीडीसी और दिल्ली सरकार संयुक्त रूप से यह सर्वे करेंगे. सर्वेक्षण 27 जून से शुरू होगा और सभी संबंधित सर्वे टीमों का प्रशिक्षण कल पूरा हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में कोविड संक्रमण को रोकने और पता लगाने के लिए आरोग्य सेतु के उपयोग की भी मंज़ूरी दी थी.
कोरोना वायरस: असम के गुवाहाटी में सोमवार से दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)