नई दिल्लीः दिल्ली में कोविड-19 के 1,647 नये मरीज सामने आए. इसके साथ ही देश की राजधानी में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1.17 लाख हो गई. वहीं, बुधवार को 41 और लोगों की मौत के साथ जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई.


मामले घटने का दावा


दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यह लगातार पांचवा दिन है, जब नये मामलों की संख्या 2000 से कम रही. विभाग के मुताबिक 11 से 13 जुलाई के बीच नये मामलों में कमी आई. 11 जुलाई को 1,781, 12 जुलाई को 1,574 और 13 जुलाई को 1,246 नये मामले आए. वहीं, 14 जुलाई यानी मंगलवार को इसमें आंशिक वृद्धि हुई और नये मामलों की संख्या बढ़कर 1,606 हो गई और यह बुधवार को भी जारी रही.


स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन के मुताबिक गत 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हुई है. साथ ही बुधवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,807 रही जो पिछले दिन के 18,664 मरीजों से कम है.


अब तक 3,487 लोगों की मौत


उल्लेखनीय है कि 23 मार्च को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 कोविड-19 मरीज सामने आए थे. दिल्ली में मंगलवार तक कोविड-19 से 3,446 लोगों की मौत हुई थी. बुधवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक मृतकों की संख्या बढ़कर 3,487 हो गई है जबकि कुल संक्रमित लोगों की संख्या 1,16,993 है. अब तक 95,699 कोरोना वायरस संक्रमित ठीक हो चुके हैं.


मुख्यमंत्री ने की समीक्षा


इस बीच, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अस्पतालवार राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से हुई मौतों के आंकड़ों की समीक्षा की. अधिकारियों ने बताया कि सरकारी गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जल्द प्लाजमा बैंक की शुरुआत होगी, जो राजधानी में इस तरह की तीसरी सुविधा है.


रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़ी
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बुधवार को रैपिड एंटीजन जांच की संख्या बढ़कर 15,964 हो गई जबकि पीसीआर, सीबीएनएएटी और ट्रू एनएएटी जांच की संख्या 6,564 रही. इस प्रकार दिल्ली में बुधवार को कुल 22,528 नमूनों की जांच की गई. दिल्ली में अब तक 7,36,436 नमूनों की जांच हो चुकी है, बुधवार तक दिल्ली में प्रति दस लाख आबादी पर 38,750 जांच हो चुकी है.


यह भी पढ़ें-


दुनियाभर में कोरोना महामारी काबू से बाहर, 24 घंटे में आए 2.32 लाख नए मामले, अबतक 5.86 लाख लोगों की मौत


ट्विटर की सुरक्षा में सबसे बड़ी सेंध, ओबामा, बिल गेट्स, जेफ बेजोस समेत कई लोगों के अकाउंट हैक