नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 1,849 नए मामले सामने आए और इस दौरान 40 लोगों ने वायरस के कारण अपनी जान गंवा दी. इन नए मामलों के साथ ही अब दिल्ली में कुल कोरोना के मामले 3,11,188 तक जा पहुंचे हैं.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोने से होने वाली मौतों का आंकड़ा 5,809 तक जा पहुंचा है. सोमवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 2975 मरीज़ कोरोना को हराकर ठीक हुए. दिल्ली में अब तक 2,84,844 मरीज़ कोरोना को मात दे चुके हैं.
इस दौरान राजधानी में 35,947 नमूनों की जांच हुई, जिसके बाद सापेक्षिक रूप से कम नए मामले सामने आए हैं. 10 अक्टूबर और 29 सितंबर को शहर में संक्रमण से 48 लोगों की मौत हुई थी. इससे पहले 16 जुलाई को दिल्ली में 58 लोगों की मौत हुई थी.
दिल्ली में कोरोना के फिलहाल 20,535 एक्टिव केस हैं, यानी ऐसे इतने मरीज़ों का इलाज किया जा रहा है. हालांकि फिलहाल 6301 मरीज़ ही अस्पताल में हैं, जबकि 12385 संक्रमित घर पर ही क्वॉरन्टीन होकर कोरोना का इलाज करा रहे हैं. आपको बता दें कि दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर 91.53 फीसदी है.
त्योहारों के मद्देनज़र जारी हुई एसओपी
त्योहारों के मौसम में दिल्ली में रामलीला का आयोजन और दुर्गा पूजा पंडाल लगाने की इजाज़त दी गई है. लेकिन त्योहार के दौरान 31 अक्टूबर तक मेला, किसी आयोजन स्थल के अंदर या बाहर फूड स्टॉल, रैली, प्रदर्शनी या जुलूस की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही कोई भी त्योहार संबंधित इवेंट करने के लिए आयोजकों को अन्य जरूरी परमिशन के अलावा इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से इजाज़त लेना जरूरी होगा.
किसी भी इवेंट की इजाजत इलाके के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और दिल्ली पुलिस के डीसीपी मिल कर देंगे वो भी पूरे निरीक्षण के बाद. किसी बंद जगह में इवेंट में पूरी क्षमता के 50% ही लोग होंगे, 200 से ज़्यादा लोग नहीं हो सकते. खुली जगह में दूरी के नियम के हिसाब से अधिकतम संख्या सख्ती के साथ तय की जाएगी.