(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Coronavirus Update: दिल्ली में तूफानी रफ्तार से बढ़ रहे कोरोना के केस, साढ़े सात महीने बाद आए इतने ज्यादा मामले, एक की मौत
Delhi Corona Update: करीब साढ़े सात महीने बाद दिल्ली में एक दिन में इतने अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 20 मई को 3 हज़ार 231 केस सामने आए थे.
Delhi Coronavirus News: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) का तूफानी रफ्तार से बढ़ना जारी है. ओमिक्रोन (Omicron) वेरिएंट के खतरे के बीच रविवार को बीते 24 घंटों के दौरान 3 हज़ार 194 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए, जिसके बाद दिल्ली में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 14 लाख 54 हज़ार 121 तक पहुंच गया. करीब साढ़े सात महीने बाद दिल्ली में एक दिन में इतने अधिक मामले सामने आए हैं. इससे पहले पिछले साल 20 मई को 3 हज़ार 231 केस सामने आए थे. संक्रमण दर में भी उछाल आया और ये आज 4.59 फीसदी पर पहुंच गई है. 20 मई को संक्रमण दर 5.50 फीसदी थी.
सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 8 हजार के पार हो गई है. आज दिल्ली में 8 हज़ार 397 कोरोना के एक्टिव केस हैं. ये आंकड़ा करीब 7 महीने में सबसे ज्यादा है. 3 जून को 8 हज़ार 748 एक्टिव केस थे.
🏥Delhi Health Bulletin - 2nd January 2022🏥 #delhiFightsCorona pic.twitter.com/6m3uJ4hIeo
— CMO Delhi (@CMODelhi) January 2, 2022
24 घंटे में गई एक शख्स की जान
दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई है, जिससे मौंता का आंकड़ा बढ़कर अब 25 हज़ार 109 तक जा पहुंचा है. फिलहाल राजधानी में 4 हज़ार 759 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. पिछले 24 घंटे में 1 हज़ार 156 मरीज डिस्चार्ज हुए, जिसके बाद कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 14 लाख 20 हज़ार 615 हो गया है.
एक दिन में कितने टेस्ट हुए?
एक दिन में दिल्ली में 69 हज़ार 650 कोरोना टेस्ट किए गए हैं. इसके बाद दिल्ली में किए गए टेस्ट का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 28 लाख 69 हज़ार 207 हो गया है. आज 59 हज़ार 897 RTPCR टेस्ट किए गए, जबकि 9 हज़ार 753 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में आज कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 1621 हो गई है.