नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 150 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस दौरान दो लोगों की मौत हुई. कल से लेकर आज तक दिल्ली में 158 लोग कोरोना को हराकर रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 6 लाख 36 हज़ार 946 तक जा पहुंचा है.


दिल्ली में अब 1031 लोग ऐसे हैं, जो कोरोना से पीड़ित हैं और उनका इलाज किया जा रहा है. कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या 6 लाख 25 हज़ार 24 तक पहुंच गई है. आज हुई दो मौतों के साथ अब तक दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा 10 हज़ार 891 तक पहुंच गया है.





आपको बता दें कि बीते रोज़ दिल्ली में कोरोना से एक मौत भी नहीं हुई थी. हालांकि आज फिर कोरोना के कारण दो लोगों की जान चली गई है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी रही है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 56 हज़ार 902 कोरोना टेस्ट किए गए हैं.


देश में कहां पहुंचा आंकड़ा
पिछले 24 घंटों में 12 हज़ार 194 हजार नए कोरोना केस सामने आए और 92 लोगों की जान चली गई. बीते दिन 11 हज़ार 106 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, अब देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर एक करोड़ 9 लाख 4 हजार हो गए हैं. कुल एक लाख 55 हजार 642 लोगों को जान जा चुकी है. एक करोड़ छह लाख 11 हजार लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 37 हजार हो गई है, जिनका इलाज चल रहा है.


ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में पहली गिरफ्तारी, बेंगलुरु से पर्यवारण एक्टिविस्ट दिशा रवि अरेस्ट