नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रोज़ाना कोरोना वायरस के पॉज़िटिव मरीज़ों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही है. अब 12 जून यानी शुक्रवार को 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों के 2,137 नए मामले सामने आए. एक दिन में अब तक सामने आए मामलों में ये सबसे ज्यादा संख्या है.


एक ही दिन में 2100 से ज्यादा मरीज़ों की पुष्टि होने के साथ ही दिल्ली में संक्रमित लोगों की कुल संख्या 36,824 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 71 मरीजों की मौत हो गई, जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 1,214 तक पहुंच गया.


ऐसा पहली बार है जब दिल्ली में एक ही दिन में 2,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इससे पहले गुरुवार को 1,877 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. बुलेटिन के मुताबिक, मौत के 58 मामले नौ मई से छह जून के बीच के हैं, लेकिन ये भी शुक्रवार को ही घोषित किए गए.


अन्य राज्यों का क्या है हाल
देश में कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा असर महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली, गुजरात और उत्तर प्रदेश में देखा जा रहा है. ये राज्य संक्रमित मरीज़ों के मामले में टॉप 5 में हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 101141 हो गए हैं, जिसमें 3717 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 3493 मामले सामने आए हैं. वहीं तमिलनाडु में 38716 मामले, दिल्ली में 36,824 मामले, गुजरात में 22032 मामले और यूपी में 12082 मामले सामने आ चुके हैं. देश में सामने आए पॉजिटिव केस तीन लाख के पार हो गए हैं.


Madhya Pradesh का नौजवान जो पटवारी बनते बनते Auto चालक बन गया..कब होंगी नौकरी Unlock?| Ghanti Bajao



ये भी पढें:

मध्य रेलवे ने बनाया ‘कैप्टन अर्जुन’ रोबोट, रेलवे स्टेशन पर करेगा यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग 

Unlock-1: यात्रियों को ले जाने वाली बसों और माल ढोने वाले ट्रकों पर नाइट कर्फ्यू लागू नहीं- गृह मंत्रालय