किसानों को आतंकी बताने के चलते मुश्किल में Kangana Ranaut, दिल्ली कोर्ट का पुलिस को आदेश- फाइल करें एटीआर
दिल्ली कोर्ट ने पुलिस से कहा कि है वे 24 अप्रैल तक बताएं कि इस केस में क्या-क्या हुआ है. दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने को कोर्ट की तरफ से यह आदेश दिया गया है.
नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों के विरोध में ट्वीट कर उन्हें आतंकी बताने के चलते बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना मुश्किल में आ गई है. दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी की तरफ से दर्ज शिकायत पर दिल्ली के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने पुलिस को एक्शन टेकन रिपोर्ट (एटीआर) फाइल करने का आदेश दिया है.
कोर्ट ने पुलिस से कहा कि है वे 24 अप्रैल तक बताएं कि इस केस में क्या-क्या हुआ है. दिल्ली के नॉर्थ एवेन्यू थाने को कोर्ट की तरफ से यह आदेश दिया गया है.
कंगना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए दिल्ली कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. इस याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि अपमानजनक ट्वीट के जरिए विभिन्न समूहों में वैमनस्यता फैलाई जा रही है.
Delhi court asks police to file action taken report on a plea seeking registration of FIR against Kangana Ranaut for allegedly promoting enmity between different groups by allegedly posting derogatory tweets
— ANI (@ANI) March 10, 2021
गौरतलब है कि कंगना रनौत ने ट्वीट करते हुए कहा था, "प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की एक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फर्क पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़नशिप नहीं गई मगर इन्होंने खून की नदियां बहा दी."
प्रधानमंत्री जी कोई सो रहा हो उसे जगाया जा सकता है, जिसे ग़लतफ़हमी हो उसे समझाया जा सकता है मगर जो सोने की ऐक्टिंग करे, नासमझने की ऐक्टिंग करे उसे आपके समझाने से क्या फ़र्क़ पड़ेगा? ये वही आतंकी हैं CAA से एक भी इंसान की सिटिज़ेन्शिप नहीं गयी मगर इन्होंने ख़ून की नदियाँ बहा दी. https://t.co/ni4G6pMmc3
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 20, 2020
ये भी पढ़ें: मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत पर जांच रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी, ये है मामला