Swati Maliwal Drag Case: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को कथित तौर पर अपनी कार से घसीटने वाले आरोपी को कोर्ट से जमानत मिल गई है. दरअसल, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष मालीवाल ने आरोप लगाया था कि रात में महिला सुरक्षा का निरीक्षण करते वक्त नशे में धुत एक व्यक्ति ने उनके साथ छेड़छाड़ की और अपनी कार से उन्हें 10-15 मीटर तक घसीट दिया. 


मालीवाल का दावा किया था कि यह घटना दिल्ली एम्स के सामने हुई. उन्होंने दावा किया कि गाड़ी की खिड़की में उनका हाथ फंस गया था. तभी वाहन चालक ने कार को आगे बढ़ा दिया. दिल्ली के हौज खास पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट भी दर्ज की गई थी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया था. अब उसे जमानत मिल चुकी है. 


इस मामले में पुलिस ने क्या कहा था?


इस मामले को लेकर डीसीपी चंदन सिंह ने बताया था कि हौज खास थाने से एक कॉल आया था कि एक महिला को एक कार वाले ने गलत इशारे किए और 10-15 मीटर तक घसीटा. आरोपी की उम्र 47 वर्ष के करीब है और उसने शराब का सेवन किया था. जिस महिला के साथ बदसलूकी हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं.


बीजेपी ने लगाया साजिश का आरोप


बीजेपी ने इस मामले में स्वाति मालीवाल पर दिल्ली को बदनाम करने की साजिश करने का आरोप लगाया. बीजेपी के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया कि जिस व्यक्ति पर उन्होंने आरोप लगाया है. वह आम आदमी पार्टी का सदस्य है. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने छेड़छाड़ के आरोपी के साथ आप विधायक प्रकाश जारवाल के साथ तस्वीर शेयर करके इस स्टिंग को ही फर्जी बताया. उन्होंने कहा कि इस घटना की जांच जरूरी है. 


कार की चाभी निकालने लगी थीं मालीवाल


स्वाति मालीवाल के साथ छेड़छाड़ और उन्हें घसीटने के आरोप पर आरोपी हरीश चंद्र के वकील ने कहा, "हरीश ने मदद के इरादे से कार रोकी थी. पहली बार मालीवाल ने बैठने से इनकार कर दिया था. मालीवाल को वहीं खड़े देख आरोपी थोड़ी देर फिर पास आया. उसने लिफ्ट की पेशकश की लेकिन स्वाती मालीवाल उसकी कार की चाभी निकालने लगी. जिसके चलते वह अनहोनी की आशंका के कारण वहां से भाग गया था."


ये भी पढ़ें-WBSSC Recruitment Scam: 14 दिन की ED हिरासत में भेजे गए TMC नेता कुंतल घोष, शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में हुए गिरफ्तार