Arvind Kejriwal New Plea: दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाला मामले मे गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नई अर्जी पर राउज ऐवन्यू कोर्ट अब 19 जून को सुनवाई करेगा. इस अर्जी में केजरीवाल ने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को अपने मेडिकल चेकअप में वर्चुअली शामिल होने की अनुमति देने की मांग की है.
सीएम केजरीवाल की ओर से यह अर्जी शुक्रवार को दाखिल की गई थी. इस याचिका पर शनिवार को सुनवाई हुई. इस दौरान जेल अथॉरिटी की तरफ से कहा गया कि इस कोर्ट के आदेश की कॉपी रात में ही मिली है और इस मामले पर अपना जवाब दाखिल करने के लिए हमें कुछ समय चाहिए होगा. जिसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई को 19 जून के लिए तय कर दी.
जमानत पर 19 जून को होगी सुनवाई
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत अर्जी पर सुनवाई 19 जून को होनी है. पिछली सुनवाई पर ईडी ने जमानत का विरोध किया था. इस दौरान ED ने दलील दी थी कि जेल में ही अरविंद केजरीवाल का मेडिकल टेस्ट हो सकता है, जिस वजह से उन्हें जमानत देने की कोई जरूरत नहीं हैं.
आम आदमी पार्टी ने लगाए थे ये आरोप
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाए हैं कि गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल का वजन 7 किलो कम हो गया है. इसके अलावा उनका कीटोन लेवल हाई है, जो किसी गंभीर बीमारी की तरफ इशारा करते है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में विधायक ग्राउंड पर जाकर पानी की समस्या को करें दूर, तिहाड़ जेल में सीएम केजरीवाल ने आतिशी को दिए ये निर्देश
आतिशी ने बीजेपी पर साधा निशाना
केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर AAP की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने निशाना साधते हुए कहा था कि राजनीतिक बदले की भावना के तहत ये कार्रवाई हो रही है. लेकिन दिल्ली की जनता हमारे साथ है.