Delhi News: दिल्ली की एक कोर्ट ने बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक डॉक्टर्ड (छेड़छाड़ किया हुआ, गलत या फर्ज़ी वीडियो) वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कोर्ट ने कहा है कि पुलिस चीफ अतिरिक्त सुरक्षाबलों की मांग कर सकते हैं.


दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट के जज ऋषभ कपूर ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को केस दर्ज कर जांच करने का आदेश दिया है. बता दें कि संबित पात्रा पर केस दर्ज करने की मांग आम आदमी पार्टी की कालकाजी से एमएलए आतिशी ने की थी. आतिशी ने कहा था कि उन्होंने पुलिस में शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने संबित पात्रा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.


क्या है पूरा मामला


आपको बता दें कि संबित पात्रा पर आरोप है कि उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को कृषि कानूनों के फायदे गिनाते दिखाया गया था. हालांकि आप ने संबित द्वारा शेयर किए गये वीडियो को गलत करार दिया था. गौरतलब है कि संबित पात्रा ने बाद में अपने वीडियो को डिलीट कर लिया. आम आदमी पार्टी का आरोप था कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल के किसी टीवी इंटरव्यू के वीडियो के साथ छेड़ छाड़ की और उसे कुछ शब्द जोड़ कर वायरल कर दिया था.


सस्ता होगा पेट्रेल डीजल! भारत सरकार अपने स्ट्रैटजिक रिजर्व से 5 मिलियन बैरल कच्चा तेल बाजार में उतारेगी


Mulayam Singh Speech: मुलायम सिंह यादव ने बीजेपी की सरकार पर बोला हमला- देश में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी है