दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले में गिरफ्तार किये गये आप के दो विधायक अमानतुल्ला खान और प्रकाश जारवाल की जमानत याचिका पर आज दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी.
कोर्ट इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की उस अर्जी पर फैसला सुनाएगी जिसमें पुलिस ने दोनों विधायकों के लिए दो दिन की पुलिस हिरासत में मांग की है. दिल्ली पुलिस की दलील है कि सीएम केजरीवाल के सलाहकार वीके जैन के मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किये गये बयान के बाद कुछ नये तथ्य सामने आये हैं और इन तथ्यों की पूछताछ के लिए इन दोनों विधायकों को पुलिस हिरासत में लेना जरुरी है.
गुरुवार को केजरीवाल के सलाहकार का बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज किया गया. जैन ने अपने बयान में माना कि उनके सामने मुख्य सचिव के साथ बदसलूकी औऱ मारपीट हुई और ये घटना आधी रात 12 बजे के बाद की है. इसके साथ ही गुरुवार को कोर्ट ने दोनों विधायकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
झगड़े का कारण क्या है?
केजरीवाल के घर पर हुए कथित झगड़े की वजह एक विज्ञापन को बताया जा रहा है. आरोप है कि केजरीवाल की मौजूदगी में ही पार्टी के विधायकों और मंत्रियों ने मुख्य सचिव पर हमला कर दिया था. हालांकि आम आदमी पार्टी ने आरोपों से इनकार किया है. वहीं उपराज्यपाल इस पूरे मामले की रिपोर्ट जल्द ही गृहमंत्रालय को देने वाले हैं.
मुख्य सचिव अंशु प्रकाश की मेडिकल रिपोर्ट एबीपी न्यूज को मिली है. जिसमें चोट लगने की पुष्टि हुई है. उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और चेहरे पर सूजन भी हैं. हालांकि विवाद के बाद से मुख्य सचिव मीडिया के सामने दिखे नहीं हैं. मेडिकल रिपोर्ट से ये बात साफ हो रही है कि पिटाई तो हुई थी.
यह भी पढ़ें-
केजरीवाल के सलाहकार बढ़ा सकते हैं उनके विधायकों की मुश्किलें
अफसर बनाम सरकार: दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा- दोनों विधायकों पर जान से मारने का केस भी बनता है
मुख्य सचिव मामला: राजनाथ सिंह के घर AAP, डिप्टी सीएम सिसोदिया के घर BJP का प्रदर्शन