दिल्ली: जून में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ही लगेगी, 45+ के लिए वैक्सीन खत्म
दिल्ली में फिलहाल 18-44 साल के लोगों के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद हैं. 45+ के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में वैक्सीन संकट अभी बना हुआ है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का स्टॉक खत्म हो चुका है. दिल्ली सरकार को जून में कोवैक्सीन की 91,960 डोज मिलने की उम्मीद है, जिसका इस्तेमाल केवल उन लोगों को देने के लिए किया जाएगा, जिन्हें मई में पहली डोज दी गई थी. यानी कि दिल्लीवासी जून में कोवैक्सीन की दूसरी डोज ही लगवा सकेंगे.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि जून में केवल कोवैक्सीन दूसरी डोज दी जाएगी, ताकि पहली डोज लेने वाले लोग 4-6 हफ्तों के भीतर दूसरी डोज लेने से न चूकें. एक मई से 18-44 उम्र के लोगों को वैक्सीन देना का अभियान शुरू हुआ था.
दिल्ली में 18+ के लिए 3 मई से शुरू हुआ था टीकाकरण
केंद्र सरकार के वैक्सीनेशन प्रोटोकॉल के अनुसार, कोवैक्सिन की पहली और दूसरी खुराक के बीच का अंतर कम से कम चार सप्ताह का होना चाहिए. जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड वैक्सीन के लिए यह अंतर कम से कम 12 सप्ताह का है. राजधानी में 18-44 के लिए टीकाकरण 3 मई से शुरू हुआ था. केंद्र ने दिल्ली सरकार को सूचित किया है कि जून में उसे कोवैक्सीन की कुल 91,960 डोज उपलब्ध कराई जाएगी. जबकि मई में दिल्ली को 1.5 लाख डोज मिली थी.
बता दें, दिल्ली में फिलहाल 18-44 साल के लोगों के सभी वैक्सीनेशन सेंटर्स बंद हैं. हेल्थ केयर वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 45 साल से ज्यादा उम्र वालों के लिए कोविशील्ड का 11 दिन का स्टॉक बाकी है. 45+ के लिए कोवैक्सीन खत्म हो चुकी है. दिल्ली में अभी 556 वैक्सीनेशन सेंटर्स की 748 साइट्स पर 45+ को कोवीशील्ड लगाई जा रही है.
ये भी पढ़ें-
Corona Update: 44 दिन बाद सबसे कम मामले आए, 24 घंटे में 1.86 लाख नए केस दर्ज
जून से आम लोगों के लिए अपोलो अस्पताल में मिलने लगेगी रूसी वैक्सीन स्पूतनिक-V, जानें सब कुछ