Delhi COVID 19 Cases: राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना केस सौ से हजारों तक पहुंच चुके हैं. अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि 7 जनवरी को राजधानी में कुल 17 हजार मामले सामने आ सकते हैं. बता दें कि इससे पहले 6 जनवरी को दिल्ली में 15 हजार मामले सामने आए थे.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी बताया कि कैसे कोरोना का पॉजिटिविटी रेट तेजी से बढ़ता जा रहा है. उन्होंने बताया कि, पॉजिटिविटी रेट कल से 1-2% ज़्यादा होने की संभावना है. कल (6 जनवरी) पॉजिटिविटी रेट 15% के आस पास था, जो अब 7 जनवरी को 17-18% होने की संभावना है. जैन ने कहा कि, मुझे ऐसा लगता है कि ओमिक्रोन की लहर को देखते हुये जो पाबंदियां लगाई गईं वो ज़रूरी थी, बाद में पछताने से अच्छा है सख्ती बरतना.
7 दिन का होम आइसोलेशन, दोबारा टेस्ट की जरूरत नहीं
इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने होम आइसोलेशन में रहने वाले लोगों को भी मैसेज देते हुए कहा कि, कोई भी मरीज़ जो होम आईसोलेशन में है वह पॉज़िटिव आने के 7 दिन बाद डिस्चार्ज हो सकता है, अगर उसे 3 दिन लगातार कोई लक्षण नहीं आता है. इसमें मरीज़ को फिर से टेस्ट कराने की जरूरत भी नहीं है.
उन्होंने आगे बताया कि, दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान कंस्ट्रक्शन बंद नहीं किया गया है. अस्पतालों में पहले के मुकाबले 6 गुना मरीज़ कम हैं, इसे माइल्ड कहेंगे या नहीं, ये एक्सपर्ट ही बताएंगे लेकिन अस्पतालों में कम मरीज़ हैं. जैन ने कहा कि, कोरोना में जो हेल्थ वर्कर संक्रमित हो रहे हैं, वो हेल्थ वर्कर भी 7 दिन में काम पर लौट आएंगे, हम सभी को एक साथ काम पर नहीं लगाते, इसलिए कोरोना के इलाज में दिक्कत नहीं आएगी.
30 हजार से ज्यादा केस, वेंटिलेटर पर सिर्फ 24 मरीज
अस्पतालों की स्थिति पर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि, 30 हज़ार से ज्यादा केस हैं और वेंटिलेटर पर 24 मरीज हैं , ये डाटा अपने आप में बता रहा है कि गंभीर मामलों की संख्या कम है. लोकनायक अस्पताल में 30 महिलाएं प्रेग्नेंट हैं जो पॉज़िटिव आईं लेकिन उनमें कोई symptoms नहीं हैं, अस्पतालों में कहा जा सकता है कोमोर्बिड वाले ज्यादा लोग एडमिट हुए हैं.
इसे दिल्ली में कोरोना की पांचवी लहर माना जा रहा है. ऐसे में लोग ये जानना चाहते हैं कि दिल्ली में इस लहर की पीक क्या होगी और ये कब तक सामने आएगी. इस पर स्वास्थ्य मंत्री जैन ने कहा कि, मैं तो चाह रहा हूं कि आज ही पीक आ जाए, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही पीक आ जाएगा. आप 1-2 महीने बहुत अलर्ट रहें.