Delhi Covid 19: दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत, महज 4 दिन में आधे हुए केस, सत्येंद्र जैन बोले- सिर्फ 2 अस्पतालों की OPD में लगी हैं पाबंदियां
Delhi COVID 19 cases: दिल्ली के स्वास्थ्य ने बताया कि, कल (रविवार) दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं.
![Delhi Covid 19: दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत, महज 4 दिन में आधे हुए केस, सत्येंद्र जैन बोले- सिर्फ 2 अस्पतालों की OPD में लगी हैं पाबंदियां Delhi COVID 19 cases decline after huge surge relief for people health minister Satyendar jain ANN Delhi Covid 19: दिल्ली में कोरोना से बड़ी राहत, महज 4 दिन में आधे हुए केस, सत्येंद्र जैन बोले- सिर्फ 2 अस्पतालों की OPD में लगी हैं पाबंदियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/15/2fa02688290964fe99e24b0025005a87_original.webp?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi COVID 19 cases decline: नया साल शुरू होते ही दिल्ली में कोरोना के केस लगातार बढ़ते गए. रोजाना सामने आने वाले मामले 28 हजार तक जा पहुंचे. लेकिन अब राजधानी में रहने वालों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना केस लगातार कम होते दिख रहे हैं. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री ने भी ये जानकारी दी है .
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि, कल (रविवार) दिल्ली में कोरोना के 18,286 मामले आए थे और पॉजिटिविटी दर 27.8% थी, लगातार 4 दिनों से कोरोना के मामले कम आ रहे हैं. दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है, 100% योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80% लोगों को दूसरी डोज दी गई.
चार दिन पहले आए थे रिकॉर्ड केस
आगे जानकारी देते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि, दिल्ली में अब तक प्रीकॉशन डोज़ 1,28,000 लोगों को लगाई जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना मामले घट रहे हैं और आज कोरोना के लगभग 14,000 मामले आने चाहिए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री की तरफ से दी गई ये जानकारी काफी राहत भरी है. क्योंकि महज चार दिन पहले दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आए थे. 13 जनवरी को दिल्ली में एक ही दिन में कुल 28,867 नए मामले सामने आए. लेकिन इस पीक के बाद अब लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, सिर्फ 2 अस्पतालों LNJP और GTB में OPD की पाबंदियां लगाई गईं हैं. बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नही है. पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बनाना लेकिन ज़रूरत नही पड़ी. अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नहीं पूछा जा रहा है. डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है.
दिल्ली में सख्त कोरोना पाबंदियां
बता दें कि कोरोना मामलों में बड़ी उछाल के बाद दिल्ली में कई तरह की पाबंदियां लगा दी गई थीं, जो अब तक जारी हैं. इन पाबंदियों में वीकेंड और नाइट कर्फ्यू, शादी समारोह आदि में सिर्फ 20 लोगों की इजाजत, तमाम रेस्टोरेंट और बार बंद करना और इसी तरह की अन्य चीजें शामिल हैं. क्योंकि अब कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, ऐसे में दिल्ली सरकार पाबंदियां कम करने पर भी विचार कर सकती है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)