दिल्लीः एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नए मामले आए, मरने वालों का आंकड़ा भी हजार के पार
राजधानी दिल्ली में पहली बार एक दिन में 1800 से ज्यादा संक्रमण के मामले आए हैं. वहीं दिल्ली में मौत के आंकड़ों पर भी विवाद है. दिल्ली की तीनों MCD की ओर से जारी आंकड़े दिल्ली सरकार की ओर से बताई संख्या से काफी ज्यादा है.
![दिल्लीः एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नए मामले आए, मरने वालों का आंकड़ा भी हजार के पार delhi covid-19 cases touch record single day high 1877 death toll crosses thousand mark दिल्लीः एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 1877 नए मामले आए, मरने वालों का आंकड़ा भी हजार के पार](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/06/10134606/corona-india-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस के मामले हर रोज नए स्तर पर पहुंच रहे हैं. गुरुवार 11 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड बन गया. राजधानी में गुरुवार को कोरोनो से संक्रमण के 1,877 नए मरीज सामने आए. वहीं मृतकों का आंकड़ा भी एक हजार से अधिक हो गया है.
एक दिन में 101 मौतें
राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या अब 34,000 से अधिक हो गई है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी बुलेटिन में बताया गया कि जानलेवा संक्रमण के 34,687 मामले हो गए हैं.
यह पहली बार है कि जब दिल्ली में कोरोना वायरस के 1800 से ज्यादा मामले एक दिन में आए हैं. इससे पहले तीन जून को सबसे ज्यादा 1513 मामले सामने आए थे.
वहीं इस महामारी के कारण जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 1,085 हो गई है. बुलेटिन में बताया गया है कि 10 जून को 101 लोगों की मौत का ऐलान किया गया.
मौत के आंकड़ों पर विवाद
दिल्ली में मौत के आंकड़ों को लेकर भी विवाद हो रहा है. गुरुवार को ही दिल्ली के तीनों नगर निगमों ने अपने-अपने क्षेत्र में किए गए अंतिम संस्कारों के आंकड़े जारी किए, जिनके मुताबिक दिल्ली में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा दिल्ली सरकार द्वारा बताई गई संख्या का दोगुना है.
तीनों नगर निगमों की तरफ से आधिकारिक तौर पर आंकड़ा जारी करते हुए कहा गया कि फिलहाल तीनों नगर निगमों के पास जो आंकड़ा है वह दिखाता है कि देश की राजधानी दिल्ली में अब तक कोरोना संक्रमण की वजह से कुल 2098 मौतें हो चुकी हैं.
एमसीडी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक ये जितनी भी मौतें हुई हैं ये सभी कोरोना के पॉजिटिव केसेज़ वाले लोगों की थी. हालांकि इसके अलावा कई ऐसे मामले भी सामने आए है जिसमें मृतक को कोरोना संदिग्ध बताते हुए अंतिम संस्कार हुआ है
ये भी पढ़ें
कोरोना से हो रही मौत के आंकड़ों पर कौन सच्चा-कौन झूठा, दिल्ली सरकार और MCD के अलग-अलग दावे
दिल्ली के बैंक्वेट हॉल और मॉल बन सकते हैं कोरोना केयर सेंटर, केजरीवाल सरकार ने तैयार की लिस्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)