Covid-19 in Delhi: सरोजिनी नगर इलाके की मार्केट एसोसिएशन को मिला Fully Vaccinated होने का दर्जा
Covid-19: दिल्ली की सरोजिनी नगर मार्केट इलाके की सभी 5 मार्केट एसोसिएशनों को जिला प्रशासन ने फुली वैक्सीनेटेड होने का सर्टिफिकेट जारी किया. सरोजिनी नगर बाजार दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से है.
Covid-19 Vaccination in Delhi: दिल्ली में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों के बीच फिलहाल सरकार और प्रशासन की कोशिश है कि सभी लोगों को वैक्सीन (Vaccine) की दोनों डोज जल्द से जल्द लगाई जा सके. इसके लिये जिला स्तर पर प्रशासन की तरफ से अलग-अलग कई तरह के कार्यक्रम चलाये जा रहे है. ऐसे में प्रशासन की तरफ से उन जगहों पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है जहां अक्सर भीड़ ज्यादा होती है. इसी सिलसिले में दिल्ली की सरोजिनी नगर (Sarojini Nagar) मार्केट इलाके की सभी 5 मार्केट एसोसिएशनों (Market Associations) को जिला प्रशासन ने गुरुवार को फुली वैक्सीनेटेड (Fully Vaccinated) होने का एक सर्टिफिकेट जारी किया.
सरोजिनी नगर मार्केट एसोसिएशन फुली वैक्सीनेटेड
सर्टिफिकेट के जरिये ये प्रमाणित किया गया कि मार्केट एसोसिएशन (Sarojini Nagar Market Associations) के सभी कर्मचारियों को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है. सर्टिफिकेट जारी करने से पहले जिला प्रशासन ने इन सभी बाजार के प्रमुखों से उनके पूरे स्टाफ के टीकाकरण (Vaccination) के प्रमाण पत्र और अंडर टेकिंग ली, साथ ही उन्हें यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि आगे स्टाफ में शामिल होने वाले सभी नये लोगों को भी वैक्सीन की दोनों डोज लगवानी होगी.
ये भी पढ़ें: Makar Sankranti: कोरोना के बीच हरिद्वार-ऋषिकेश में स्नान पर रोक, लेकिन प्रयागराज के माघ मेले में जुटे लाखों श्रद्धालु
व्यस्त बाजारों में से एक है सरोजिनी नगर
सरोजिनी नगर बाजार दिल्ली के सबसे व्यस्त बाजारों में से एक है. हाल ही में क्रिसमस के मौके पर इस मार्केट में भारी भीड़ और कोविड नियमों की उड़ी धज्जियों के चलते इसे ऑड-ईवन के अनुसार खोलने का फैसला भी किया गया था. ऐसे में प्रशासन की कोशिश है कि इन बाजारों में काम कर रहे लोग कम से कम पूरी तरह वैक्सीनेटेड हो ताकि संक्रमण बढ़ने का खतरा कम हो सके. इससे पहले दिल्ली के दक्षिणी जिले के सेलेक्ट सिटी मॉल और साकेत के DLF मॉल को भी पूरी तरह वैक्सीनेटेड होने का दर्जा मिल चुका है.