Delhi Corona: दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी के करीब, अस्पताल में भर्ती केवल 10% मरीजों ने ली है बूस्टर डोज
Delhi Corona Case: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा, अस्पतालों में 90 फीसदी वो मरीज भर्ती हैं, जिन्होंने टीके की केवल दो खुराक ली हैं.
Delhi Corona Update: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा, "कोरोना टीकों (Corona Vaccines) की एहतियाती खुराक लेने वाले लोग सुरक्षित हैं". सिसोदिया ने टीकाकरण (Vaccination) की रफ्तार बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के सीनियर अधिकारियों और जिला मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कहा, "दिल्ली वासियों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से सुरक्षित रखने के लिए सरकार ने एहतियाती खुराक के टीकाकरण की रफ्तार बढ़ा दी है."
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने आंकड़े शेयर करते हुए कहा, "अस्पतालों में भर्ती कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बताती है कि वैकसीन की एहतियाती खुराक लेने वाले लोग अन्य लोगों से अधिक सुरक्षित हैं". मनीष सिसोदिया ने कहा, "अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों में 90 प्रतिशत वो हैं, जिन्होंने टीके की केवल दो खुराक ली हैं. उसी वक्त केवल 10 प्रतिशत लोग टीके की तीसरी खुराक लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गये. इससे साफ है कि टीके की एहतियाती खुराक लगवाने वाले लोग कोरोना संक्रमण से सुरक्षित हैं."
संक्रमण की दर 20 फीसदी हुई
दरअसल, दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 20 फीसदी के करीब पहुंच चुकी है. बीते करीब 7 महीने में ये सबसे ज्यादा है. आज (16 अगस्त) कोरोना संक्रमण दर 19.20 फीसदी है. इससे पहले संक्रमण दर 20 जनवरी को 21.48 फीसदी थी. दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान 4,775 टेस्ट हुए हैं, जिनमें 917 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई. वहीं, अब दिल्ली में कोरोना से संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या अभी 6,867 हैं.
LG ने कोरोना पर लोगों को चेताया
बता दें कि 16 अगस्त को दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinay Kumar Saxena) ने ट्वीट कर लोगों को सतर्क किया है. उपराज्यपाल ने कहा, "हम कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देख रहे हैं. लगातार संक्रमण दर बढ़ रही है. यह जरूरी है कि हम ये समझें कि महामारी खत्म नहीं हुई है. मैं सभी से कोविड उपयुक्त व्यवहार का सख्ती से पालन करने की अपील करता हूं."
ये भी पढ़ें:
Delhi-NCR News: नोएडा के पॉश सेक्टर में 11 घंटे तक पावर कट, न बिजली न पानी, दिन भर परेशान रहे लोग