दिल्ली में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. गुरुवार को संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख के पार पहुंच गई है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार पहुंचने में 126 दिन लगे थे. इसके बाद एक से दो लाख होने में सिर्फ 65 दिन लगे. अब चिंता की बात यह है कि दो से तीन लाख मरीज केवल 29 दिनों में सामने आए. गुरुवार को 2726 मामले सामने आए और कुल मरीजों की संख्या 3 लाख के पार 3,00,833 पहुंच गई.


राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को 37 और लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 5653 तक पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे में 2643 लोग इलाज के बाद ठीक भी हुए हैं. वर्तमान में दिल्ली में 22 हजार 232 कोरोना संक्रमितों का इलाज हो रहा है. शहर में रिकवरी रेट 90.73 प्रतिशत तक पहुंच गया है. राज्य में वर्तमान में 12 हजार 890 लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. वहीं 6,616 संक्रमितों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.


दिल्ली में सर्दियों में बढ़ेंगे कोरोना के मरीज


आगामी सर्दी के मौसम में सांस की समस्याओं, बाहर से आने वाले मरीजों की बड़ी तादाद और बड़े उत्सव समारोहों को ध्यान में रखते हुए, रोजाना कोविड-19 के लगभग 15 हजार नए मामलों के लिए दिल्ली को तैयार करने की आवश्यकता है. एनसीडीसी की रिपोर्ट में इसको लेकर आगाह किया गया है.


नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल की अध्यक्षता में विशेषज्ञ समूह के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में दिल्ली सरकार से इसके लिए व्यवस्था करने की सिफारिश की गई है.


एनसीडीसी ने बताया कि दिल्ली में समग्र कोविड-19 मामले में मृत्यु दर 1.9 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत से अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जहां तक संभव हो मृत्यु दर को कम करना महामारी के प्रबंधन के प्रमुख उद्देश्यों में से एक होना चाहिए.


कोरोना अपडेट: 24 घंटे में आए 70 हजार नए केस


देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 69 लाख के पार हो गई है. इनमें से एक लाख 6 हजार 490 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या घटकर 8 लाख 93 हजार हो गई. कोविड-19 बीमारी से अब तक 59 लाख छह हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के एक्टिव केस की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या सात गुना ज्यादा है.


ये भी पढ़ें-
दुनिया में 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 3.48 लाख कोरोना मामले, कुल 80 लाख एक्टिव केस, 2.76 करोड़ ठीक हुए

अमेरिका-ब्राजील में फिर बढ़ी कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में आए 83 हजार केस, 1700 संक्रमितों की गई जान