Corona Pandemic: दिल्ली में रहने वाले हर व्यक्ति को सावधान रहने की जरूरत है. कोरोना वायरस को लेकर जो ताजा रिपोर्ट सामने आई है वो वाकई में डराने वाली है. दिल्ली में अगर कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित है वो व्यक्ति दो और लोगों को संक्रमित कर रहा है. इस बात का खुलासा आईआईटी मद्रास में हुए एक विश्लेषण में हुआ है. दरअसल इस सप्ताह दिल्ली की आर-वैल्यू 2.1 पाई गई है.


आईआईटी मद्रास के अनुसार आर-वैल्यू 2.1 मिलने से ये संकेत मिलता है कि दिल्ली में मिलने वाला हर कोरोना संक्रमित व्यक्ति दो और लोगों को संक्रमित कर रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि आर-वैल्यू ये बताती है कि एक संक्रमित व्यक्ति कितने लोगों में वायरस फैला सकता है. अगर ये वैल्यू 1 से कम आती है तो माना जाता है कि ये महामारी खत्म हो रही है.


ये आरंभिक विश्लेषण आईआईटी मद्रास के गणित विभाग, कम्प्यूटेशनल गणित और डेटा विज्ञान के उत्कृष्टता केंद्र ने संयुक्त रूप से किया था. जिसका नेतृत्व नीलेश एस उपाध्याय और प्रोफेसर एस सुंदर ने किया था. विश्लेषण के नतीजों के मुताबिक, इस सप्ताह दिल्ली की आर-वैल्यू 2.1 आंकी गई जबकि देश की आर-वैल्यू 1.3 है.


आईआईटी मद्रास में गणित विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. जयंत झा से जब पूछा गया कि क्या ये दिल्ली में चौथी लहर की शुरूआत है तो उन्होंने बताया कि चौथी लहर के बारे में कहना अभी जल्दबाजी होगी. अभी तो सिर्फ इतना ही कहा जा सकता है कि प्रत्येक संक्रमित व्यक्ति दो लोगों को संक्रमित कर रहा है. दूसरी घोषणाओं के लिए हमें अभी इंतजार करने की आवश्यकता है.


Coronavirus Cases Today: देश में फिर पैर पसारने लगा है कोरोना, 2,527 नए केस आए सामने


Delhi Mask Guidelines: दिल्ली में मास्क का नियम सख्ती से लागू करवाने के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम