Mahua Moitra On DCA Row: बीजेपी के दिवगंत नेता अरुण जेटली के बेटे और दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहन जेटली के खिलाफ शिकायतों के बीच टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने भी इस मुद्दे को उठाया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसको लेकर बीसीसीआई से जवाब मांगा है. उन्होंने रोहन जेटली का नाम लिए बिना दिल्ली क्रिकेट संघ पर लगे आरोपों की जांच की मांग की है.


इस मामले को लेकर उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा, “शक्तिशाली पिता के गैर-खिलाड़ी बेटों द्वारा चलाए जा रहे खेल निकायों को बंद करना होगा. निजी जीवन एक निजी जीवन है. इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है लेकिन दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन में लगे घूसखोरी और कॉन्ट्रेक्ट करप्शन के आरोपों की जल्द से जल्द जांच की जानी चाहिए. यकीन करिए लोकपाल ने भी इस्तीफा दे दिया है.” उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली क्रिकेट संघ में क्या हो रहा है? हमने सुना है कि टीम होटल का इस्तेमाल दूसरे खेलों के लिए किया जा रहा है.”


क्या है मामला?


दरअसल, एक महिला ने रोहन जेटली के खिलाफ 17 पेजों की एक लिखित शिकायत बीसीसीआई को दी है. इस मामले में अब तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं हुई है और न तो दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन और न ही बीसीसीआई की ओर से कोई बयान आया है. तो वहीं, सोशल मीडिया के जरिए महिला ने आरोप लगाया है कि उसे रोहन जेटली और उनकी पत्नी की ओर से धमकियां मिल रही हैं.










महिला की शिकायत में क्या?


महिला की कथित शिकायत के मुताबिक, साल 2021 में अपने वैवाहिक मामले को लेकर रोहन जेटली से मुलाकात की थी. महिला का आरोप है कि रोहन भी उसे फोन करते थे और शिकायत के बहाने मुलाकात भी करते थे. इन मुलाकातों में वो मेरी वैवाहिक समस्या के साथ-साथ अपनी वैवाहिक समस्याओं के बारे में भी बात करनी शुरू कर देते थे. महिला ने शिकायत में ये भी कहा कि डीडीसीए के फंड से बुक किए गए होटल में वो रुका करती थीं.


महिला ने आरोप लगाया, ‘इन मुलाकातों के दौरान उन्होंने बताया कि डीडीसीए के अध्यक्ष रहते हुए किस तरह से जिम के उपकरणों, फ्लड लाइट्स और दूसरे कॉन्ट्रेक्ट्स के जरिए करोड़ों रुपये कमाए. उन्होंने डीडीसीए पैनल में अपने 4-5 वकीलों को भी नियुक्त किया है, जिनके माध्यम से वह करोड़ों कमाते हैं.’


ये भी पढ़ें: DDCA Election: रोहन जेटली का डीडीसीए अध्यक्ष बने रहना तय, सचिव पद के लिए सिद्धार्थ ने विनोद तिहारा को पछाड़ा