शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 17 साल की छात्रा की हथौड़े से वार कर हत्या, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि बेगमपुर के भरत व्यास इलाके में एक घर के अंदर लड़की लहूलुहान अवस्था में मिली है, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नई दिल्ली: रोहिणी के बेगमपुर इलाके में शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर 17 साल की एक नाबालिग लड़की नीतू की हथौड़े से सर पर वार कर हत्या कर दी गई. लड़की अपने माता पिता और भाई के साथ भरत व्यास इलाके में रहती थी. घटना शुक्रवार शाम की बताई जा रही है. जिस समय वारदात हुई, लड़की के माता-पिता काम पर गए हुए थे. आरोपी लड़के का नाम लायक खान है. पुलिस का कहना है कि आरोपी युवक पीड़ित पक्ष का परिचित है, जिसका उसके घर पर आना जाना था. कुछ समय पहले आरोपी ने लड़की को शादी का प्रस्ताव दिया था, लेकिन लड़की ने उसे ठुकरा दिया था. माना जा रहा है कि एक तरफा प्यार के चलते आरोपी ने संगीन अपराध को अंजाम दिया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि लड़की के साथ किसी तरह का कोई सेक्सुअल असॉल्ट नहीं हुआ है.
क्या है मामला
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात लगभग 8:30 बजे सूचना मिली कि बेगमपुर के भरत व्यास इलाके में एक घर के अंदर लड़की लहूलुहान अवस्था में मिली है, जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. लड़की का नाम नीतू था, जिसकी उम्र 17 साल थी और वह 11वीं कक्षा की छात्र थी. लड़की के माता-पिता एक फैक्ट्री में काम करते हैं, परिवार में एक छोटा भाई भी है. पुलिस का कहना है कि लड़की के परिजनों से पूछताछ में मालूम हुआ कि उनके घर पर लायक खान नामक एक लड़के का आना जाना था. लायक एक फैक्ट्री में काम करता है और बवाना में रहता है. लड़की का परिवार भी पहले बवाना इलाके में ही रहता था, लेकिन कुछ समय पहले परिवार बेगमपुर के भरत विहार इलाके में शिफ्ट हो गया था. नीतू बवाना में ही स्थित स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा थी.
नीतू की मां रानी का कहना है कि वह और उनके पति शुक्रवार सुबह फैक्ट्री काम पर चले गए थे. नीतू कल स्कूल गई थी. दोपहर में उसका फोन भी मेरे पास आया था, वह बोल रही थी कि आज लायक ने बहुत हंगामा कर दिया. फिर उसने कहा कि जब तुम घर आओगी तो बताऊंगी. रानी का कहना है कि कुछ समय पहले ही नीतू ने बताया था कि लायक ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया है, लेकिन नीतू ने उसे स्पष्ट मना कर दिया कि हमारे धर्म अलग हैं. शादी नहीं हो सकती.
नीतू के पिता की स्थिति बात करने की नहीं है. लेकिन उन्होंने बस इतना कहा कि वह लायक को अपने बेटे की तरह मानते थे. कभी कोई फर्क नहीं समझा, लेकिन उसने ऐसा क्यों किया मैं यह जानना चाहता हूं. उसे मेरे सामने लाया जाए.
नीतू के छोटे भाई ने बताया, "शुक्रवार को नीतू अपने स्कूल गई थी. दोपहर 2 बजे वह वापस लौटी थी. 4 बजे लायक आया था. नीतू ने उसे घर से बाहर जाने के लिए कहा था. वह फिर आ गया. शाम लगभग पौने 6 बजे जब सामने वाले घर के मजदूर चले गए तो लायक ने मेरे मौसी के भाई को चिकन लाने के लिए 200 रुपये दिए. मैं भी गली के बाहर था. हम लगभग 7 बजे आए तो घर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था. हमने सोचा कि नीतू लायक के साथ कहीं गई है. मेरा भाई छत पर जाकर बैठ गया. रात लगभग 8:30 बजे मां आई, तब फिर दरवाजे का कुंडा तोड़ा गया. अंदर कमरे के फर्श पर नीतू खून से लथपथ पड़ी थी. उसे अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी.
क्या कहना है पुलिस का
इस मामले में रोहिणी जिले के डीसीपी पीके मिश्रा ने ऑफ कैमरा बताया कि लायक खान की तलाश की जा रही है. उसकी उम्र लगभग 25 साल है और वह बवाना इलाके में रहता था और एक फैक्ट्री में काम करता है. लायक और पीड़ित परिवार काफी पहले से एक दूसरे को जानते हैं, क्योंकि पीड़ित परिवार भी पहले बवाना इलाके में रहता था. ऐसा भी सामने आया है कि लायक ने लड़की को शादी का प्रस्ताव दिया था, जो उसने ठुकरा दिया था. शुक्रवार को लायक नीतू के घर पर पहुंचा था. लायक की तलाश की जा रही है.
कांग्रेस नेता नाना पटोले का अक्षय-अमिताभ पर निशाना, बोले- वो सच्चे हीरो नहीं हैं अगर होते तो...