नई दिल्ली: टिक टॉक की दिखावे वाली दुनिया की चकाचौंध में एक लड़की एक फरेबी के जाल में फंस गई. लड़की को नहीं मालूम था कि जो लड़का खुद को भोला भाला और सीधा-साधा दिखा रहा है, वह असल में बेहद सनकी है. लड़की ने उस लड़के के साथ अपनी दोस्ती बढ़ाई और मुलाकात का दौर भी शुरू कर दिया. लेकिन जब 3 महीने पहले लड़की को उस लड़के की हकीकत का पता चला तो वह सन्न रह गई और उसने उस लड़के से अपनी दोस्ती खत्म कर दी.


वहीं से उस सनकी दिमाग वाले लड़के का पागलपन शुरू हो जाता है और वह एक तरफा प्यार में पागल होकर उस लड़की को अपना बनाना चाहता है. जब उसे पता चलता है कि लड़की की शादी उसके घर वाले तय कर चुके हैं, तो वह उस लड़की को मारने की ठान लेता है और फिर 1 दिन अपने दोस्त के साथ उस लड़की के घर पर पहुंच जाता है. जहां पहुंचकर वह बेहद नजदीक से लड़की को गोली मार देता है. टिक टॉक के फरेबी जाल की यह कहानी दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में रहने वाली लड़की के साथ घटित हुई है.


राजधानी दिल्ली में एक तरफा प्यार में पागल एक युवक ने एक लड़की को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. लड़की फिलहाल अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है. पुलिस ने आरोपी और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके पास से वारदात में प्रयुक्त देसी कट्टा व मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. मुख्य आरोपी का नाम करण है, जो मूल रूप से सोनीपत, हरियाणा का रहने वाला है और फाइनेंस का काम करता है. उसने खुलासा किया है कि वह मोहन गार्डन इलाके में रहने वाली एक लड़की से एक तरफा मुहब्बत करता था. लड़की ब्यूटी पार्लर में काम करती है.


लड़की को जब मालूम हुआ कि करण पहले से ही शादीशुदा है, तो उसने करण से बातचीत करना बंद कर दिया और लड़की के घर वालों ने उसकी शादी भी तय कर दी. करण को यह बात नागवार गुजरी और उसने अपने एक दोस्त प्रवीण के साथ मिलकर लड़की के घर में घुसकर उसे गोली मार दी. पुलिस का कहना है कि करण ने वारदात में जिस मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया था, वह चोरी की है और उस पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी. आरोपियों के पास से एक फुका हुआ और 3 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.


क्या है मामला
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा का कहना है कि वारदात 18 दिसंबर की है. मोहन गार्डन इलाके में एक लड़की को उसके घर में घुसकर गोली मार दी गई. वारदात में दो लड़के शामिल थे, जो एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. पुलिस को जब यह जानकारी मिली तो गंभीर रूप से घायल अवस्था में लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसे उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया. लड़की को बेहद नजदीक से गोली मारी गई है. इससे उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई है.


पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल गयी. जिसमें मोटरसाइकिल नजर आई. उस पर जो नंबर प्लेट लगी थी जब उस नंबर की जांच की गई तो मालूम हुआ कि नंबर प्लेट फर्जी है. मामले की जांच के लिए गार्डन जिला के स्पेशल स्टाफ को भी शामिल किया गया. पुलिस को सूचना मिली कि इस वारदात में शामिल दोनों युवक गोयल डेरी के पास आने वाले हैं. जिसके बाद उन दोनों युवकों को 19 तारीख को गोयल डेरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया.


आरोपियों की पहचान करण और प्रवीण के रूप में की गई. करण सोनीपत का रहने वाला है और प्रवीण पानीपत का. दोनों दोस्त हैं. करण ने कहा कि वह उस लड़की से प्यार करता है और उससे शादी भी करना चाहता है, लेकिन लड़की उससे शादी करने की बजाय किसी और लड़के से शादी करने वाली थी.


टिक टॉक पर हुई थी दोनों की दोस्ती
पुलिस का कहना है कि जब जांच आगे बढ़ी तो खुलासा हुआ कि करण और पीड़ित लड़की की दोस्ती लगभग 10 महीने पहले टिक टॉक के माध्यम से हुई थी. सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्ती होने के बाद दोनों एक दूसरे से मिलने भी लगे.


दो बच्चों का बाप है करण
करण का फाइनेंस का व्यापार है. लगभग 3 महीने पहले पीड़ित लड़की को यह मालूम हुआ कि करण शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. जिसके बाद पीड़ित लड़की ने उससे बातचीत करना बंद कर दिया. इसी बीच लड़की के घरवालों ने उसकी शादी तय कर दी. जब करण को इस बात की भनक लगी तो उसने लड़की को जान से मारने की ठान ली.


उसने एक देसी कट्टा खरीदा और फिर वारदात को अंजाम देने के लिए एक मोटरसाइकिल भी चोरी की. करण ने अपने बचपन के दोस्त प्रवीण को भी अपने साथ शामिल किया, जो इस वारदात को अंजाम देने के लिए करण के साथ पीड़िता के घर पहुंचा था.


ये भी पढ़ें:

Drugs Case में बढ़ी अर्जुन रामपाल की मुश्किलें, दवाई की तारीखों से छेड़छाड़ का शक 

कोविड-19 के नए स्ट्रेन के चलते भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर लगाई रोक