नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में इस साल महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों में कमी आई है और पुलिस इन मामलों को निपटाने में तत्पर रहती है. केंद्रीय गृह राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने पूरक प्रश्नों के जवाब में राज्यसभा को बताया कि बलात्कार के 2155 मामलों में से 2145 मामलों को सुलझाया गया और सिर्फ 10 मामले ही नहीं सुलझ पाए हैं.
महिलाओं के खिलाफ अपराध, क्या कहते हैं सरकारी आंकड़े?
मंत्री ने कहा कि साल 2015 में महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित 12736 मामले दर्ज किए गए. वहीं साल 2016 में 11295 मामले दर्ज किए गए. उन्होंने कहा कि इस साल 28 फरवरी तक के आंकड़ों के अनुसार महिलाओं के खिलाफ हुए अपराध के 1332 मामले दर्ज किए गए.
दिल्ली के महरौली में बलात्कार का एक मामला पांच साल से लंबित
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने बताया कि दिल्ली के महरौली में बलात्कार का एक मामला पांच साल से लंबित है. इस मामले में आरोपी अशोक कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस के सभी कोशिशों के बावजूद गिरफ्तार नहीं किया जा सका है.
सपा सांसद जया बच्चन ने पूछा कि पुलिसकर्मियों द्वारा महिलाओं से बदतमीजी पर क्या कार्रवाई की जाती है? इस पर मंत्री ने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ निश्चित तौर पर कार्रवाई होती है.