Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने हॉस्पिटल परिसर में डॉक्टर को मारी गोली, सबके सामने कुछ ऐसे हुए फरार
Rao Tula Ram Memorial Hospital: वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश डॉक्टर की कार लेकर फरार हुए. हालांकि थोड़ी दूरी पर बदमाश कार को छोड़कर पैदल ही भाग निकले.
Delhi Doctor Shot in Hospital: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि सरेआम जाफरपुर कला थाने से सटे राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल के परिसर में एक डॉक्टर को गोली मार दी गई. हमलावर अस्पताल के बाहर से ही जबरन डॉक्टर की कार में सवार हुए और चलती कार में डॉक्टर को गोली मार दी.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश डॉक्टर की कार लेकर फरार हुए. हालांकि थोड़ी दूरी पर बदमाश कार को छोड़कर पैदल ही भाग निकले. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि डॉक्टर पर गोली चलाने वाले बदमाशों की नीयत कार लूटने की थी या फिर यह हमला किसी रंजिश की वजह से किया गया है, इसकी जांच की जा रही है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें काम कर रही हैं.
घटना की पूरी कहानी
ये वारदात सोमवार रात लगभग 9 बजे की है. डॉ हेमंत राव तुलाराम मेमोरियल अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के तौर पर नियुक्त हैं. सोमवार को उनकी ड्यूटी इमरजेंसी वार्ड में थी. वह नाइट ड्यूटी पर थे. ड्यूटी से पहले वह हॉस्पिटल के गेट के सामने ही मौजूद एक चाय की दुकान पर रुके. वहां पर उन्होंने चाय पी और फिर अपनी गाड़ी में बैठ कर अस्पताल के अंदर आने लगे.
तभी अचानक से 2 लोग उनकी कार में सवार हुए. एक अगली सीट पर और दूसरा पिछली सीट पर बैठा. डॉ हेमंत ने गाड़ी तेजी से अस्पताल के अंदर घुसा दी, जिसकी वजह से पिछली सीट पर बैठने वाला युवक गाड़ी के बाहर ही गिर गया, लेकिन ड्राइवर सीट के बराबर वाली सीट पर बैठा हुआ युवक कार के अंदर ही मौजूद था और उसने इसी दौरान हेमंत पर गोली चला दी. गोली उनके चेहरे पर बाई ओर से लगी और जबड़े से होती हुई मुंह से बाहर निकल गई है. डॉ हेमंत घायल अवस्था में ही इमरजेंसी वार्ड तक पहुंचे और अंदर की ओर चले गए. तभी जो हमलावर कार में सवार था, वह डॉ हेमंत की वरना कार लेकर फरार हुआ. पहले वह अस्पताल परिसर के अंदर की तरफ चला गया, लेकिन जब रास्ता बंद पाया तो बेहद तेज स्पीड से कार को गेट संख्या एक की तरफ लेकर आया.
तेज रफ्तार कार से गेट तोड़कर निकला हमलावर
गोली चलने की सूचना सभी सिक्योरिटी गार्ड को दे दी गई थी. जिसकी वजह से गेट बंद कर दिया गया था, लेकिन हमलावर कार को बहुत तेजी से भगाता हुआ चला गया और दरवाजे को जोरदार टक्कर मारते हुए अस्पताल परिसर के बाहर चला गया. सामने ही जाफरपुर गांव है. हमलावर गाड़ी को गांव की तरफ ले गया और बीच रास्ते में गाड़ी को छोड़कर खेतों में पैदल उतरकर भाग निकला. उसका दूसरा साथी भी फरार हो गया. इस दौरान गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसके आगे के दोनों एयर बैग भी खुल गए.
पुलिस कर रही इन दो एंगल से जांच
फिलहाल आशंका जताई जा रही है कि या तो हमलावर कार जैकर थे, जो गाड़ी को लूटने के मकसद से जबरन कार में सवार हुए और इसी दौरान डॉक्टर हेमंत को गोली मार दी गई या फिर यह मामला किसी रंजिश से जुड़ा हुआ हो सकता है. पुलिस दोनों ही एंगल को ध्यान में रखते हुए इस मामले की जांच कर रही है.
राव तुला राम मेमोरी अस्पताल के एमएस डॉ अमिताभ ने बताया कि, अभी उनकी हालत खतरे से बाहर है. वह मेडिसिटी में भर्ती हैं. पुलिस भी रात को आ गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने ऑन कैमरा इस मामले को लेकर कोई बात नहीं की है, लेकिन पुलिस का कहना है कि, हमलावरों का पता लगाया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.