कोरोना जैसी विपदा के दौर में एक ट्वीट पर लोगों को मदद पहुंचाने वाले यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. से शुक्रवार को द‍िल्‍ली पुल‍िस की क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की. 20 म‍िनट तक चली पूछताछ के बारे में कहा जा रहा है कि द‍िल्‍ली हाईकोर्ट के आदेश पर यह किया गया. उधर, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मदद करने वाले युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास को मदद से रोकना मोदी सरकार का भयावह चेहरा है. ऐसी घृणित बदले की कार्यवाही से न हम डरेंगे, न हमारा जज़्बा टूटेगा. सेवा का संकल्प और दृढ़ होगा.’






यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. ने पूछताछ को लेकर कहा, दिल्ली पुलिस जानना चाहती थी कि हम लोगों की मदद कैसे कर रहे हैं. हमने उनके सभी सवालों के जवाब दिए.' कर्नाटक, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड समेत कई राज्यों में श्रीनिवास की टीम SOSIYC बनी हुई है जो जरूरतमंदों की मदद को हमेशा तैयार रहती है. यदि किसी को कोई मदद की जरूरत होती है तो लोग श्रीनिवास को टैग करके ट्वीट करते हैं और उन्हें तुरंत मदद मिल जाती है.


बताया जा रहा है कि कोरोना काल में मरीजों को जरूरी मेडिकल उपकरण, इंजेक्शन और दवाओं को बांटने को लेकर दिल्ली पुलिस ने यह पूछताछ की. इससे पहले दिल्ली पुलिस आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे और दिल्ली बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना से भी पूछताछ कर चुकी है.


कौन हैं श्रीनिवास बीवी
पिछले साल केशव चंद यादव के युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद श्रीनिवास को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया. युवा कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष बनने के बाद से श्रीनिवास सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहे हैं. इसी कारण पार्टी ने उन्हें पूर्णकालिक अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है.