Delhi Crime: दिल्ली (Delhi) के बुराड़ी (Burari) में मंगलवार दोपहर लगभग 12:00 से 12:30 के बीच दो हमलावरों ने एक बिल्डर को गोली मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हमलावरों ने लगभग 10 से 12 राउंड गोली चलाईं जिसमें से दो से तीन गोली बिल्डर अमित गुप्ता को लगीं. उनकी हालत गंभीर है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस (Delhi Police) ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस के हाथ कुछ सीसीटीवी फुटेज भी लगे हैं जिसमें हमलावर भागते हुए नजर आ रहे हैं. प्रथम दृष्टया तो ये मामला रंजिश का लग रहा है. नॉर्थ जिले के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी ने आधिकारिक तौर पर मौका- ए- वारदात से 7 फुके हुए कारतूस मिलने का दावा किया है.
क्या है घटना?
पुलिस के अनुसार ये घटना दोपहर लगभग 12/12:15 बजे के बीच की है. पुलिस को इस मामले की सूचना 12:30 बजे दी गई थी. अमित गुप्ता की उम्र 48 साल है और वह परिवार के साथ मॉडल टाउन में रहते हैं. बुराड़ी लेबर चौक 100 फूटा रोड पर उनका रियल स्टेट ऑफिस है. वह बिल्डर भी हैं और होटेलियर भी. आज दोपहर को वह अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर अपने दफ्तर के बाहर पहुंचे. उनके ऑफिस की बिल्डिंग फर्स्ट फ्लोर पर है.
उनका ड्राइवर जब उनकी कार को पार्क कर रहा था और वह पैदल उतर कर गली की तरफ पहुंचे ही थे कि तभी बायीं ओर लगे ट्रांसफार्मर की आड़ में मौजूद दो हमलावरों ने उन पर गोली चला दी. गोली लगने से अमित चिल्लाने लगे और जमीन पर गिर गए.
गोली चलने की आवाज और अमित की चीख सुनकर आस पास के लोग बाहर निकल आये. दोनों हमलावर मोटरसाइकिल वहीं छोड़कर फरार हो गये. अमित का स्टॉफ उनको शालीमार बाग स्थित एक निजी अस्पताल ले गया. वहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
चोरी की है बाइक
पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर फरार होने से पहले अपनी बाइक की तरफ गए थे लेकिन बाइक स्टार्ट नहीं होने की वजह से हमलावर पैदल ही भाग निकले. पुलिस सूत्रों का कहना है कि हमलावर जिस बाइक से आये थे वो चोरी की थी.
आज साथ नहीं आया था पीएसओ
अमित गुप्ता अपने साथ एक पीएसओ (PSO) भी रखते थे लेकिन आज वह अपने पीएसओ के साथ नहीं आये थे. उनका पीएसओ उनके बेटे के साथ गया हुआ था. जिस तरह से उनपर हमला हुआ उससे लगता है कि हमलावरों ने अमित गुप्ता पर पैनी निगरानी रखी हुई थी और जैसे ही मौका मिला उन्होंने घटना को अंजाम दे दिया.
China-Taiwan Conflict: चीन की हर चाल फेल, ताइवान की 'बंकर बख्त' रणनीति के आगे बेबस ड्रैगन
C -Voter Survey: क्या सीएम केजरीवाल 2024 में मोदी को टक्कर दे पाएंगे? सर्वे में मिला ये जवाब