Delhi Crime: अमर कॉलोनी इलाके में घर के अंदर हुई बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में पुलिस ने बुजुर्ग महिला की पूर्व नौकरानी और उसके पति को गिरफ्तार किया है. दोनों ने लूट के मकसद से इस हत्या को अंजाम दिया. आरोपियों की निशानदेही पर लूटी गई ज्वेलरी, एक पिस्टल और विदेशी शराब की बोतलें पुलिस ने बरामद कर ली हैं.
आरोपियों की पहचान योगेश कुमार अरोड़ा और रानी के तौर पर हुई. रानी बुजुर्ग महिला कुलवंत कौर की पूर्व नौकरानी है. स्पेशल सीपी लॉ एंड आर्डर जोन टू सागर प्रीत हूडा ने बताया कि 8 नवंबर को अमर कॉलोनी थाना पुलिस को एक घर की पहली मंजिल पर बुजुर्ग महिला के घायल और बेहोशी की अवस्था में होने की सूचना मिली.
पुलिस ने महिला को पहुंचाया अस्पताल
पुलिस ने लाजपत नगर चार स्थित फ्लैट पर जाकर कुलवंत कौर (75) नाम की महिला को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उनको मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग महिला के शरीर पर चोट के निशान से साफ हुआ कि उनके शरीर से ज्वेलरी जबरन निकाली गई थी क्योंकि उनके दोनों कान कटे हुए थे. ऐसा लग रहा था कि जैसे कानों के बुंदे खींचे गये हों. उनके गले पर चुन्नी लिपटी हुई थी और गले पर स्ट्राँगुलेशन मार्क भी थे. घर में फ्रैंडली एंट्री के संकेत मिले थे.
6 नवंबर को ही मिल कर गई थी रानी
जांच में पुलिस ने कुलवंत कौर की वर्तमान मेड से पूछताछ की तो मालूम हुआ कि 15 साल पहले रानी नाम की एक मेड कुलवंत कौर के घर काम कर चुकी थी. रानी हाल ही में यहां कुलवंत कौर से मिलने आई थी. रानी के घर आने की बात बुजुर्ग महिला ने अपनी बेटियों को भी दी थी.
घर की वर्तमान मेड शमीना उर्फ सीमा ने पुलिस को बताया कि रानी ने अपना मोबाइल नंबर एक कागज की पर्ची पर लिखकर दिया था. पुलिस को पता चला कि वह 6 नवंबर को कुलवंत के घर आई थी.
पर्ची की तलाश में पूरा घर छान डाला
रानी के फोन नंबर पर लिखी पर्ची की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने कुलवंत कौर के घर की तलाशी ली और पूरा घर छान डाला. पुलिस ने मोबाइल नंबर पर लिखी पर्ची को ढूंढ लिया. पुलिस ने टेक्नीकल सर्विलांस और मोबाइल की सीडीआर के जरिए रानी के बारे में जानकारी जुटायी. उनकी लोकेशन छतरपुर एनक्लेव में मिली. जिसके बाद पुलिस ने एक घर पर रेड कर रानी और उसके पति योगेश को पकड़ लिया. योगेश मूलरुप से मथुरा उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
हत्या की बात की स्वीकार
पुलिस ने दावा किया है कि पूछताछ के दौरान रानी टूट गई और उसने इस वारदात में अपना हाथ होने की बात स्वीकार की. पुलिस ने आरोपी दंपति के घर से विदेशी शराब की बोतलें भी बरामद की. इसके अलावा पिस्टल भी घर से मिली, जिसे लेकर आरोपी के खिलाफ महरौली थाने में एक्साइज और आर्म्स एक्ट के तहत दो मामले दर्ज किये गये.
तंगी के चलते दिया वारदात को अंजाम
आरोपी दंपति ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनको रुपयों की बहुत जरूरत थी. योगेश एक छोटा सा रेस्टोरेंट चलाता था लेकिन लॉकडाउन की वजह से काम बंद हो गया. उसके पिता की एक छोटी दुकान थी जिसे योगेश ने किराये पर दिया हुआ था. किराया महज 7 हजार रुपये ही मिलता था. यही किराया ही आय का जरिया था. इस किराये से घर के खर्चे पूरे नहीं हो रहे थे. रानी वेस्ट दिल्ली में मेड का काम करती थी और बीते एक महीने से वह छुट्टी पर थी.
पति के साथ मिलकर रची साजिश
इस वारदात से महज दो दिन पहले 6 नवंबर को रानी बुजुर्ग महिला के घर गई थी. जहां उसे पता चला कि कुलवंत कौर घर में अकेले रहती हैं. ये पता चलने पर उसने पति के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो सोने के कंगन, एक अंगूठी, पिस्टल, दो जिंदा कारतूस और 83 शराब की बोतलें बरामद की हैं. रानी ने पुलिस को ये भी बताया कि बुजुर्ग के घर उसने 4 साल तक काम किया था. इस दौरान उसने बुजुर्ग महिला का विश्वास जीत लिया था. जब अचानक से रानी बुजुर्ग के घर सालों बाद आई तो वह उसे देख बहुत खुश हुई थी.