Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने नीरज बवानिया गैंग (Neeraj Bawania Gang) के 2 गुर्गों को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया. नीरज बवानिया गैंग के ये दोनों गुर्गे दिल्ली के एक बिजनेसमैन से 5 करोड़ की रंगदारी मांग रहे थे.
स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन ने बताया कि दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वाले बिजनेसमैन ने शिकायत दी थी कि उनको लगातार गैंगस्टर नीरज बवानिया के नाम से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. दिल्ली के द्वाराका में उनकी फैक्ट्री है और उसी के एवज में उनको जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ की रंगदारी मांगने का किया जा रहा है. जिस नंबर से धमकी मिल रही थी वो वर्चुअल नंबर था.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मुद्दे पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इस जांच में सामने आया कि कनाडा में बैठा खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला ने दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर नीरज बवानिया के गैंग से हाथ मिला लिया है और वो उसके साथ मिलकर रंगदारी की मांग कर रहा है.
पटियाला जेल में बंद है सन्नी डागर
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अपनी जांच को आगे बढ़ाया और टेक्निकल जांच के बाद पाया कि ये कॉल सन्नी डागर नाम के एक बदमाश ने की थी जो नीरज बवानिया गैंग से जुड़ा हुआ है और ये पंजाब की पटियाला जेल में बंद है. स्पेशल सेल की टीम पटियाला जेल पहुंची और सन्नी डागर से पूछताछ की, पूछताछ में सनी ने कबूल किया कि उसने ही जेल से व्यापारी को धमकी भरी कॉल की थी. पूछताछ में सन्नी ने बताया कि इस बिजनेसमैन के बारे में जानकारी पुष्पेंद्र नाम के एक शख्स ने दी थी और उसी ने ही बिजनेसमैन का नंबर भी सन्नी को दिया था.
कैसे एक-दूसरे के संपर्क में थे बदमाश?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने तफ्तीश को आगे बढ़ाया और जब सन्नी से और सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वो जेल से ही कनाडा में मौजूद खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डाला से सोशल मीडिया के जरिए सीधा संपर्क में था. इतना ही नहीं सन्नी ने ये भी खुलासा किया कि कनाडा में मौजूद अर्श डाला और जेल में बंद नीरज बवानिया और नवीन बाली अपने विरोधी गैंग यानी लॉरेन्स बिश्नोई-काला जठेड़ी को रास्ते से हटाने की भी प्लानिंग कर रहे है. पुलिस के सूत्रों की माने तो लॉरेन्स के गैंग को रास्ते से हटाने के लिए अत्याधुनिक हथियार की जरूरत थी इसलिए सन्नी ने प्लानिंग के तहत बिजनेसमैन से 5 करोड़ की रंगदारी मांगी थी.
दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किये दोनों बदमाश
स्पेशल सेल की टीम ने पुलिस ने पूछताछ के बाद पटियाला जेल से सनी डागर और दिल्ली से पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है. स्पेशल सेल के मुताबिक कनाडा में मौजूद अर्शदीप डाला पंजाब का एक गैंगस्टर है जो हिंदुस्तान से फरार होकर कनाडा पहुंचा और वहां खालिस्तानी आतंकियों से संपर्क में आ गया. पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर अर्शदीप डाला पर पंजाब में टारगेट किलिंग करवाने का आरोप है उसपर 13 से ज्यादा मामले भी दर्ज हैं.
मामले की जांच कर रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि अर्शदीप डाला को खालिस्तान टाइगर फोर्स के आतंकी हरदीप सिंह निज्जर ने रेडिकलाइज्ड किया था जिसके बाद अर्शदीप ने डेरा सच्चा सौदा के 2 फॉलोअर्स की साल 2020-21 में हत्या की थी. फिलहाल नीरज बवानिया गैंग (Neeraj Bawania Gang) के दोनों गुर्गे अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और ये जानने की कोशिश कर रही है कि क्या इनके साथ कोई और भी शामिल था.
BJP Nabanna March: कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान भारी बवाल, पुलिस की गाड़ी फूंकी