Delhi Police Special Cell: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की आइएफएसओ यूनिट (IFSO Unit) ने चाइनीज इंस्टैंट लोन ऐप (Chinese Instant App Loan App) के जरिए एक्सटॉर्शन रैकेट चलाने वाले 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार आरोपियों में से एक आरोपी चाइनीज महिला भी है.
दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी कि इंस्टैंट लोन ऐप के जरिए पीड़ित की मॉर्फ फोटो के जरिये ब्लैकमेलिंग कर पैसे की उगाही कर रही है. इंस्टेंट लोन ऐप हाई रेट ऑफ इंटरेस्ट पर जरूरतमंदों के तुरंत लोन देती है. लोन की पेमेंट पूरा हो जाने के बाद भी पुलिस को जांच के दौरान केंद्र सरकार के एनसीआरपी पोर्टल पर ऐसी कई शिकायतों का पता चला जिसमें पीड़ितों के साथ ऐसा किया गया था.
ऐप के जरिये पर्सनल डाटा एक्सेस कर करते थे ब्लैकमेलिंग
दिल्ली पुलिस ने अपनी जांच में पाया की ये ऐप कस्टमर का पर्सनल डाटा जैसे कॉन्टैक्ट, चैट्स, मैसेज और फोटो एक्सेस कर लेते थे और इस डेटा को हिंदुस्तान और विदेश के सर्वर पर अपलोड कर देते थे. बाद में फोटो को मार्फ करके ब्लैकमेल किया करते थे.
जांच में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम विनीत झावेर और यू जहांग हैं. यू जहांग चाइनीज नेशनल महिला है. जांच के दौरान पता चला कि कई ऐप्लीकेशन चीन से ही अपलोड की गई थी. आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि ये लोग चीन में बैठे दूसरे चाइनीज नेशनल के इशारे पर काम कर रहे थे जिनकी पहचान पुलिस करने में जुटी है.
150 करोड़ रुपये अब तक भेज चुके है देश से बाहर
दिल्ली पुलिस की जांच में पता चला कि दोनों आरोपियों के द्वारा उपलब्ध कराए गए एकाउंट के जरिये ये आरोपी 150 करोड़ रुपये बाहर भेज चुके हैं. दिल्ली पुलिस काफी समय से इस तरह के ऐप के खिलाफ आपरेशन चलाये हुए हैं जिसमे अब तक 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने इनके पास से 3 लैपटॉप, 1 हार्ड डिस्क और 17 मोबाइल फोन बरामद कर चुकी है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस सिंडिकेट में शामिल कुछ और चाइनीज नेशनल नागरिक और दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है.