क्या है दिल्ली से चोरी गाड़ियों का आतंकी कनेक्शन? गिरफ्तार चोर के मोबाइल से मिली तस्वीर से उठे सवाल
शौकत अहमद मल्लाह के मोबाइल से आतंकियों की तस्वीर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के कान खड़े हो गए. जिसके बाद इस बात की सूचना खुफिया एजेंसियों को भी दी गई.
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली से चोरी करके गाड़ियों को कश्मीर ले जाकर बेचने के मामले में एक बेहद अहम खुलासा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने कश्मीर के बारामुला के रहने वाले शौकत अहमद मल्लाह और शामली के रहने वाले जुबैर नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. इन दोनों की गिरफ्तारी पहाड़गंज इलाके से एक ट्रैप लगाकर पुलिस ने शनिवार को की थी. पुलिस के मुताबिक शौकत कश्मीर से दिल्ली हवाई जहाज से आता था और फिर यहां से जुबैर से चोरी की कार की डिलीवरी लेकर सड़क के रास्ते कश्मीर ले जाकर वसीम नाम के शख्स को बेच देता था. जांच के दौरान पुलिस को शौकत के मोबाइल फोन से तीन आतंकियों की तस्वीर बरामद हुई है.
आईबी ने की कई घंटों पूछताछ
शौकत अहमद मल्लाह के मोबाइल से आतंकियों की तस्वीर मिलने के बाद दिल्ली पुलिस के कान खड़े हो गए. जिसके बाद इस बात की सूचना खुफिया एजेंसियों को भी दी गई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि जुबैर लोनी के रहने वाले रिंकू नाम के एक शख्स से इन चोरी की गाड़ियों को लेता था और फिर शौकत को बेच देता था. शौकत से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला की इन चोरी की गाड़ियों को वह सड़क के रास्ते कश्मीर ले जाकर वसीम नाम के शख्स को देता था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस अब वसीम की तलाश में जुट गई है.
शौकत के साथी वसीम की पुलिस को तलाश
शौकत अहमद मल्लाह के मोबाइल से आतंकियों की तस्वीर मिलने के बाद सोमवार सुबह आईबी के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस की एटीएस के दफ्तर पहुंचकर दोनों से पूछताछ की. दिल्ली पुलिस कश्मीर के रहने वाले वसीम की भी तलाश कर रही है. साथ ही जुबैर के शामली में दूसरे कनेक्शन का भी पता लगा रही है. जिससे इस बात का पता चल सके कि आखिरकार कश्मीर में आगे ये गाड़ियां किसे बेची जाती थी. कहीं दिल्ली से चोरी इन गाड़ियों का इस्तेमाल किसी आतंकी वारदात में तो नही होना था. जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि ये गैंग 100 से ज्यादा गाड़ियां 2015 से अब तक कश्मीर वैली में ले जाकर बेच चुका है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 गाड़ियां भी बरामद की हैं. जिनमें से पुलिस को दर्जनो फ़र्ज़ी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है.
पश्चिम बंगाल: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे अभिजीत मुखर्जी टीएमसी में शामिल