Delhi Crime: नाबालिग से रेप के आरोप में सराय रोहिल्ला से मदरसा टीचर गिरफ्तार, NCPCR चीफ ने भी किया दौरा
दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में एक मौलवी पर 12 साल के बच्चे का कथित तौर पर रेप करने का आरोप लगा था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
Delhi Crime: दिल्ली के सराय रोहिल्ला इलाके में 12 साल के बच्चे के साथ रेप के आरोप में मोहम्मद इसरान नाम के एक मौलवी को दिल्ली पुलिस ने गुरुवार (15 दिसंबर) को गिरफ्तार कर लिया.
उत्तरी दिल्ली के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि सराय रोहिल्ला थाना क्षेत्र के एक मदरसे के उलेमा ने 12 साल के एक बच्चे के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया है, इस आरोप में उस मौलवी को गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और 377, 506 आईपीसी की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है. उन्होंने कहा कि आरोपी ने पीड़ित को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ कई बार अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए.
Mohammad Isran, a cleric, has been arrested for allegedly raping a 12-year-old minor in Delhi's Sarai Rohilla area pic.twitter.com/Dx4PusSTss
— ANI (@ANI) December 15, 2022
रेप की घटना पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली सराय रोहिल्ला इलाके के एक मदरसे में 12 साल के बच्चे को नशा करके उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. उन्होंने सवाल पूछा कि क्या महिलाएं, लड़कियां बच्चियां और छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है, ये क्या चल रहा है?
दिल्ली सराय रोहिला इलाक़े के एक मदरसे में 12 साल के बच्चे को नशा करवाके कई बार उसके साथ बार बार बलात्कार किया गया। महिलाएँ, लड़कियाँ बच्चियाँ क्या छोटे बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। चल क्या रहा है ये?
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) December 15, 2022
क्या बोली एनसीपीसीआर की टीम?
सराय रोहिल्ला इलाके में मौजूद इस मदरसे में मौलवी द्वारा 12 वर्षीय लड़के के साथ कथित बलात्कार के आरोप के कुछ घंटों बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की चेयरमैन ने इस जगह का निरीक्षण किया.
इस निरक्षण के बाद उन्होंने कहा कि यह एक गैर-मान्यता प्राप्त मदरसा है और इसमें लड़के और लड़कियों के लिए अलग वॉशरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. एनसीपीआर की टीम ने कहा कि जब हमने इस जगह का दौरा किया तो हमें पता चला कि यह एक गैर मान्यता प्राप्त मदरसा है जहां पर बिहार और यूपी के 24 बच्चों को शिक्षकों के पास रखा गया है. उनको वॉशरूम जैसी कोई बुनियादी सुविधा अलग से नहीं दी गई थी.