नई दिल्ली: दिल्ली में बदमाश इस कदर बेखौफ हैं कि वे दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों के छोटे दुकानदारों से भी जबरन वसूली की मांग करते हैं. दरअसल दिल्ली के द्वारका जिला के एएटीएस और द्वारका साउथ थाने की जांच टीम ने अनिल उर्फ मोनू नामक एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि वह अपने चचेरे भाई ऋषि सुरखपुरिया के कहने पर साप्ताहिक बाजारों में पटरी लगाने वाले दुकानदारों से जबरन वसूली करने की फिराक में था. ऋषि सुरखपुरिया फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है और उसके खिलाफ मकोका के तहत मामला चल रहा है.


क्या है मामला


द्वारका जिले के डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि 17 मार्च को एएटीएस और द्वारका साउथ थाने की पुलिस ने अनिल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया. जांच में पता चला कि अनिल उर्फ मोनू राजधानी दिल्ली में लगने वाले साप्ताहिक बाजारों के दुकानदारों से रंगदारी वसूली करने का धंधा करता है. दरअसल उसका चचेरा भाई ऋषि सुरखपुरिया उर्फ लंबू तिहाड़ जेल में बंद है. लंबू ने ही मोनू को यह निर्देश दिया था कि वह दिल्ली के साप्ताहिक बाजारों से जबरन वसूली करे और अपने वर्चस्व को बढ़ाए.


रंगदारी के लिए की थी फ़ोन कॉल


पुलिस का कहना है कि 16 मार्च को द्वारका साउथ थाने में एक एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें शिकायतकर्ता ने यह आरोप लगाया था कि उनके पास अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई थी. जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को ऋषि राज उर्फ लंबू गैंग का सदस्य बताते हुए सेक्टर-1 के साप्ताहिक बाजार में पटरी लगाने वाले दुकानदारों से रंगदारी मांगी थी. इसी मामले में जांच के दौरान पुलिस ने अनिल उर्फ मोनू को गिरफ्तार किया है. अनिल रोहतक का रहने वाला है. उसके पास से रंगदारी की कॉल करने के लिए इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया है. पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.


मीट शॉप गुरुग्राम में मंगलवार को बंद रखने के फैसले पर भड़के ओवैसी, शराब की दुकान को लेकर दिया ये तर्क