Taekwondo Player: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेशनल लेवल के एक ताइक्वांडो खिलाड़ी को अपने ही चाचा की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, प्रवीण हुड्डा नाम का एक खिलाड़ी गैंगस्टर नीरज बवानिया के लिए काम कर रहा था. 2019 में पैसों के लेनदेन के चलते उसने अपने चाचा का अपहरण कर हत्या कर दी थी. 


दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि नीरज बवानिया गैंग और नवीन भांजा गैंग का एक बदमाश रोहिणी इलाके में आने वाला है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने ट्रैप लगाया और प्रवीण हुड्डा नाम के बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को प्रवीण के पास से एक पिस्तौल और कारतूस भी मिले हैं. पुलिस ने बताया कि प्रवीण एक ताइक्वांडो खिलाड़ी है और उसने हरियाणा की तरफ से नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडल भी जीता था. 


पैसों के लेनदेन को लेकर चल रहा था विवाद 


पुलिस के मुताबिक, बदमाश प्रवीण हुड्डा का अपने चाचा हरीश हुड्डा के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था. प्रवीण के चाचा हरीश हुड्डा ने उसको रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए थे, लेकिन आरोपी प्रवीण को रेलवे में नौकरी नहीं मिली. इसी बात से वह नाराज था और लगातार अपने चाचा पर पैसे वापस करने के लिए दबाव बना रहा था.


दिल्ली के कंझावला में लाकर चाचा का कत्ल


आरोप है कि प्रवीण को जब चाचा हरीश ने पैसे लौटाने से इंकार कर दिया तब उसने 2019 में रोहतक के सिविल लाइन इलाके में अपहरण किया. इसके बाद चाचा को दिल्ली के कंझावला में लाकर उनका कत्ल कर दिया. रोहतक में मामला दर्ज किया गया था और प्रवीण हुड्डा पर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.


ये भी पढ़ें: Karnataka: 'कर्नाटक बीजेपी प्रमुख कटील को हार की जिम्मेदारी लेनी चाहिए और...', पार्टी नेता ने की इस्तीफे की मांग