Delhi Crime: बहू ने ही 86 साल की सास की पीट पीटकर की थी हत्या, बेटे ने पुलिस को फोन कर कहा- हादसे में हुई मौत
Delhi Crime News: पुलिस को शुरुआत में बहू और बेटे की बात सच लगी, लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि बहू सोम ने कुकर/फ्राईपैन से पीटकर वारदात को अंजाम दिया.
Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली के नेब सराय इलाके में एक बहू ने अपनी 86 वर्षीय सास की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर अपने जुर्म को छुपाने के लिए उसने इसे दुर्घटना का रंग दे दिया. वृद्धा के बेटे सुरजीत सोम (बहू के पति) ने पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसकी बुजुर्ग मां गिर गई है, जिसकी वजह से वो गंभीर रूप से चोटिल हुई और उनकी मौत हो गई.
पुलिस को शुरुआत में बहू और बेटे की बात सच लगी, लेकिन जब शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया तो रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि जो चोटें बुजुर्ग महिला के शरीर पर आई हैं, वो गिरने की वजह से नहीं लग सकतीं. उन्हें बुरी तरह से पीटा गया है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग महिला के शरीर पर 14 चोटें आई हैं. रिपोर्ट के खुलासे के बाद जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि बहू शर्मिष्ठा सोम ने कुकर/फ्राईपैन से कई वार किए और वृद्ध सास को मौत के घाट उतार दिया. बहू ने बाद में उसने कुकर/फ्राईपैन को कपड़े से साफ भी किया.
क्या है मामला
साउथ जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि 28 अप्रैल को सुरजीत सोम ने पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस मौके पर पहुंची. हसी सोम के चेहरे और सिर में कई चोट थी. पुलिस ने क्राइम टीम को मौके पर बुलाया. सुरजीत और शर्मिष्ठा की 16 साल की बेटी से भी पूछताछ की गई.
मां को किराये का फ्लैट लेकर दिया
सुरजीत ने पुलिस को बताया कि उनका फ्लैट छोटा है, इसलिए उसने अपनी मां के लिए अपने फ्लैट के नज़दीक ही छोटा सा फ्लैट किराये पर लेकर दिया था. उसने पुलिस को बताया कि मां को अर्थराइटिस था. वो मार्च में भी गिर गई थीं. सोसाइटी के गार्ड से भी पूछताछ की गई. किसी ने कोई शक नहीं जताया. पुलिस को टेबल पर एक सीसीटीवी रखा मिला, लेकिन उसमें कोई फुटेज नहीं मिली. सुरजीत ने कहा कि वो लाइव फुटेज देखने के लिए है. लेकिन जिस समय ये हादसा हुआ उस समय लाइट नहीं थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
पोस्टमॉर्टम में हुआ खुलासा
पुलिस के अनुसार 29 अप्रैल को शव का पोस्टमॉर्टम किया गया. डॉक्टर ने कहा कि शरीर पर चोट गिरने से नहीं लगी. शरीर पर 14 चोट थी, जो बुरी तरह पीटने से लगी हैं. पुलिस ने गहन जांच की.
पोती ने बताया मां-दादी के बीच नहीं थे अच्छे रिश्ते
पुलिस ने जब फिर से पूछताछ शुरू की तो सुरजीत की बेटी ने बताया कि उसकी मां और दादी के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. मां दादी को बिल्कुल भी पसंद नहीं करती थी.
बहू ने हत्या की बात स्वीकार की
पुलिस ने बहू से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि वो उस दिन घर पर अकेली थी. सास के फ्लैट को बाहर से लॉक किया गया था. चाबी शर्मिष्ठा के घर पर थी. 28 अप्रैल की सुबह 10:30 बजे शर्मिष्ठा सास के फ्लैट में घुसी. सास उस समय किचन में थीं, उनके हाथ मे कुकर/फ्राईपैन था. शर्मिष्ठा अपनी सास के पीछे किचन में गयी और जब सीसीटीवी कैमरे की जद से बाहर हो गयी तो उसने सपनी सास को कुकर/फ्राईपैन से बुरी तरह से पीटा और फिर उसी कुकर/फ्राईपैन को कपड़े साफ करके रख दिया.
पुलिस ने जब सुरजीत से भी पूछताछ की तो सुरजीत ने बताया कि इस घटना के बाद उसने सीसीटीवी कैमरे के मेमोरी कार्ड को बाहर निकाल कर रख दिया था. पुलिस ने मेमोरी कार्ड हासिल कर लिया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे में शर्मिष्ठा द्वारा बुजुर्ग महिला पर किए गए वार नजर नहीं आ रहे हैं, क्योंकि वो कैमरे की जद से बाहर थी. लेकिन उसमें बुजुर्ग की चीखने की आवाज है.
ये भी पढ़ें: PM मोदी से इसी महीने मुलाकात कर सकते हैं US प्रेसिडेंट बाइडेन, इस अहम बैठक में शामिल होंगे दोनों नेता