Delhi Crime News: विदेश से लौटने वालों को बनाते थे शिकार, दिल्ली पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने चारों आरोपियों के पास से 550 रियाल और 10 हजार दीनार भी बरामद किए हैं.
![Delhi Crime News: विदेश से लौटने वालों को बनाते थे शिकार, दिल्ली पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार Delhi Crime News: Delhi Police Arrested Four People who targets travelers returning from abroad ANN Delhi Crime News: विदेश से लौटने वालों को बनाते थे शिकार, दिल्ली पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/05/ba97adf72b5d945916e6c00b9640e504_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेश से वापस लौटे यात्रियों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है .पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों के नाम शिवम तिवारी, सौरभ सिंह, आशुतोष गिरी और आदर्श वर्मा है. ये गिरोह इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गल्फ कन्ट्रीज से आने वाले यात्रियों को अपना निशाना बनाते थे. इंडिया में अपने दूसरे राज्यो में स्थित घर पर जाने के लिए रेल की कन्फर्म टिकट दिलवाने के नाम पर अपने ऑफिस ले जाकर लूटपाट किया करते थे.
एयरपोर्ट पर प्रीपेड बूथ के पास ढूंढते थे टारगेट
पुलिस के मुताबिक ये गैंग प्रीपेड बूथ के पास घूमकर बेहद कम किराए पर यात्री को होटल ले जाने का झांसा देते और बाद में रास्ते में फाइनल डेस्टिनेशन के कन्फर्म रेलवे टिकट दिलवाने का झांसा देकर पहाड़गंज स्थित अपने ऑफिस ले जाकर लूट लेते थे. पुलिस के मुताबिक अगर कोई यात्री विरोध करता तो ये दिल्ली पुलिसकर्मी बनकर उसे फर्ज़ी अरेस्ट मेमो दिखाकर डराते थे. और तब तक बंदी बनाकर रखते जब तक डेस्टिनेशन पर जाने वाली ट्रेन का टाइम नहीं हो जाता. मोडस ऑपरेंडी के तहत ट्रेन का टाइम होने से 10 मिनट पहले ही ये उस शख्स को छोड़ते जिससे वो पुलिस में शिकायत न करे और सीधा ट्रैन पकड़कर उसमें सवार हो जाये.
कई यात्रियों को बना चुके थे अपना निशाना
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने इनके पास से 550 रियाल और 10 हजार दीनार भी बरामद किए हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के घोंडा के रहने वाले राकेश कुमार के साथ इन्होंने लूटपाट की थी जो गल्फ कंट्री से वापस लौटे थे. पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये गल्फ कंट्री से लौटे उन लोगों को टारगेट करते थे जो गरीब होते थे. और गल्फ देशों में मजदूरी या दूसरे काम करते थे. पूछताछ में इन्होंने ऐसे कई लोगो को निशाना बनाने की बात कबूल की है.
Power Crisis: देश में बिजली संकट और कोयले की कमी को लेकर जानिए सरकार ने क्या कुछ कहा है?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)