Delhi Crime News: कुख्यात "टक्कर और सद्दाम" गैंग के आर्म्स सप्लायर गिरफ्तार, त्योहारों में बड़े बिजनेसमैन से उगाही की थी प्लानिंग
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसके ऊपर दर्जनों हत्या लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं और यह हथियार मेरठ से लाकर दिल्ली में इस गैंग को सप्लाई किया जाना था.
![Delhi Crime News: कुख्यात Delhi Crime News: Delhi Police arrests arms supplier of Takkar and Saddam gang ann Delhi Crime News: कुख्यात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/04/9f65714f5ca108add2b2a0035f2a9e71_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने कुख्यात विक्की उर्फ टक्कर और सद्दाम उर्फ गौरी गैंग को हथियार सप्लाई करने वाले आर्म सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से छह पिस्टल और 104 कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपी बिंदापुर इलाके का घोषित अपराधी है. एक सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने इसे द्वारका के सेक्टर 18 के पास ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी काउंटर फायर किया गया और फिर पुलिस ने इसे धर दबोचा.
पूछताछ में खुलासा, कई बड़े बिजनेसमैन थे निशाने पर
पुलिस पूछताछ में ये बात सामने आई है कि इस गैंग का प्लान चुनाव और त्योहारों के इस मौसम में कई बड़े बिजनेसमैन और शराब का अवैध कारोबार करने वाले सासियो से उगाही करने था और इस उगाही के लिए बिजनेसमैन को डराने के लिए यह हथियार और कारतूस मंगवाए गए थे.
मेरठ से सप्लाई हो रहे थे हथियार
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इसके ऊपर दर्जनों हत्या लूट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं और यह हथियार मेरठ से लाकर दिल्ली में इस गैंग को सप्लाई किया जाना था. दिल्ली पुलिस इस गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रही है क्योंकि पुलिस का मानना है कि इसकी गिरफ्तारी से दिल्ली में होने वाले बड़े खून खराबे को रोकने में कामयाबी मिली है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)