Delhi Crime News: दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार इलाके में झगड़े के दौरान 17 साल का छात्र अपने शिक्षक को बचा रहा था. शिक्षक को बचाने के प्रयास में छात्र चाकू लगने से घायल हो गया है. पुलिस ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया, छात्र की पहचान अभिषेक के रूप में हुई और सिर पर चाकू का वार लगने के बाद उसे एम्स में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने बताया कि संगम विहार में रहने वाले ए. डी. महेश पहली से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए ट्यूशन सेंटर चलाते हैं. उनके सेंटर के सामने 25 साल का शीशपाल और एक नाबालिग आए दिन हंगामा किया करते थे. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, सोमवार को भी उन्होंने शोरगुल करना, राहगीरों को अपशब्द कहना और हंगामा करना शुरू कर दिया.
छात्र शिक्षक को बचाने को दौड़े
पुलिस के मुताबिक, महेश ने उन्हें शांत कराने का प्रयास किया लेकिन शीशपाल ने उन्हें गालियां देना शुरू कर दिया और उनसे झगड़ा करने लगा. यह देखकर सेंटर के छात्र अपने शिक्षक को बचाने के लिए बाहर आ गए. पुलिस ने बताया कि शीशपाल का छोटा भाई भी चाकू लेकर मौके पर पहुंच गया और चाकू अपने बड़े भाई को थमा दिया. उन्होंने बताया कि शीशपाल ने अभिषेक नाम के छात्र के सिर पर बार-बार चाकू से हमला किया.
छात्र बेहोश होकर गिर गया- पुलिस
दक्षिण दिल्ली के पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने कहा कि छात्र बेहोश होकर गिर गया था, जिसके बाद उसे मजीठिया अस्पताल ले जाया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे एम्स के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. घटना के बाद आरोपी दोनों भाई अपने घर के अंदर भाग गए और अपनी छत पर से लोगों पर ईंटें फेंकने लगे.
अधिकारियों ने बताया, हालांकि उस दौरान कोई घायल नहीं हुआ और पुलिस ने छत पर पहुंचकर उन्हें पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि महेश के बयान के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धाराओं 307 (हत्या का प्रयास), 506 (आपराधिक धमकी देना) और 34 (साझा मंशा) में संगम विहार थाने में मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Air India Urination Row: ‘पायलट को सस्पेंड करना…ज्यादा हो गया’, डीजीसीए के फैसले पर एयर इंडिया