Delhi Crime News: बड़ी कंपनी के अधिकारी बनकर अमेरिकी नागरिकों को चूना लगाने वाले फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, चार गिरफ्तार
Delhi Crime News: पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की और फर्जी कॉल सेंटर में रखे दस्तावेज खंगाले तो पुलिस को पता चला कि ये लोग विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे.
Delhi Crime News: साउथ ईस्ट दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. साइबर सेल की टीम ने इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रहे 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. इनके नाम मोहम्मद मुकर्रम हुसैन, अर्जुन सिंह सैनी, गगन भाटिया और शादाब अहमद है. इनके पास से पुलिस ने 10 मोबाइल फोन, एक वाईफाई राउटर, 4 लैपटॉप और 2 डेस्कटॉप कंप्यूटर बरामद किए गए हैं.
साउथ ईस्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि साइबर सेल की टीम को शाहीन बाग इलाके में एक फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेंटर के बारे में जानकारी मिली. इस जानकारी के बाद एक टीम बनाई गई और टीम ने 7 अक्टूबर की सुबह करीब साढ़े 4 बजे फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा. पुलिस को वहां 4 लोग मिले जो विदेशियों से टेलीफोन पर बातचीत कर रहे थे. उनकी स्क्रीन पर इंटरनेशनल नंबर दिखाई दे रहे थे. पुलिस टीम को देखकर आरोपियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें काबू कर लिया.
पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की और फर्जी कॉल सेंटर में रखे दस्तावेज खंगाले तो पुलिस को पता चला कि ये लोग विदेशी लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. आरोपियों ने बताया कि वो विदेश में बैठे लोगों को बड़ी संख्या में मैसेज भेजते थे और मैसेज में लिखा होता था कि आपका अमेजॉन अकाउंट हैक हो गया है. मैसेज को देखने के बाद जो भी विदेशी इन्हें कॉल करता था तब ये फोन में एक ऐप डाउनलोड करवाकर अकाउंट को रिपेयर करने का झांसा देते थे और उन्हें अमेजन गिफ्ट कार्ड खरीदने के लिए कहते थे. इसी दौरन ये आरोपी झांसे में लेकर उनसे गिफ्ट कार्ड की सारी डिटेल्स ले लेते थे और उनके अकाउंट से पैसे निकाल लेते थे इसके बाद उनके नम्बर को ब्लॉक कर दिया जाता था. पुलिस के मुताबिक ये लोग अभी तक करीब 20 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दे चुके है.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि यह लोग फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में अब तक करीब 50 से ज्यादा विदेशी नागरिकों को ठगी का शिकार बना चुके हैं. अब पुलिस की टीम इस फर्जी कॉल सेंटर के मालिक की तलाश कर रही है.