Illegal Firecrackers: सेंट्रल दिल्ली पुलिस ने एक फाइव स्टार होटल के शेफ को 90 किलों अवैध पटाखों के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद अजीम नाम का शख्स इन पटाखों को बेचने के लिए लाया था. 


डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि 19 अक्टूबर की देर रात पुलिस को जानकारी मिली कि एक शख्स अवैध और बैन पटाखे लेकर जा रहा है, इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने तलाशी लेने के लिए मोहम्मद अजीम नाम के इस शख्स को रोका और जब इसकी तलाशी ली गई, तो इसके पास से 90 किलो बैन और अवैध पटाखे बरामद किए गए. 


पुलिस की टीम ने जब इससे पूछताछ की तो इसने बताया कि ये राजधानी दिल्ली के फाइव स्टार होटल ओबरॉय में शेफ का काम करता है. इतना ही नहीं पूछताछ में इसने ये भी बताया कि ये पटाखे इसने फरीदाबाद के रहने वाले विकास नाम के एक शख्स से खरीदे थे, ताकि इन पटाखों पुरानी दिल्ली में बेच सके. पुलिस के मुताबिक ज्यादा पैसे कमाने के लालच में ये अवैध पटाखे लेकर आया था लेकिन इसे ये नहीं मालूम था कि पुलिस की पैनी निगाहें इसके मंसूबे कामयाब नहीं होने देंगी. 


पुलिस ने आइपीसी की धारा 286, इंडियन एक्सप्लोजीव एक्ट 1884 के सेक्शन 5/9 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर 90 किलो पटाखे सीज कर लिए हैं.


Aryan Khan Bail Rejected: शाहरुख खान के बेटे आर्यन को नहीं मिली जमानत, जेल में ही रहेंगे


यूपी: पुलिस कस्टडी में अरुण वाल्मीकि की मौत, पीड़ित परिवार से मिलने आगरा जा रहीं प्रियंका को एक्सप्रेस वे पर रोका