Delhi Crime: अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाला गैंगस्टर अजय गुर्जर गिरफ्तार, जीत चुका था कई मेडल
Delhi News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सतेंद्र उर्फ सत्ते के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के ही एक बड़े अधिकारी की हत्या की साजिश रची थी.
![Delhi Crime: अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाला गैंगस्टर अजय गुर्जर गिरफ्तार, जीत चुका था कई मेडल Delhi Crime News Gangster Ajay Gurjar arrested By delhi police ann Delhi Crime: अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन रखने वाला गैंगस्टर अजय गुर्जर गिरफ्तार, जीत चुका था कई मेडल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/08/de794bb39c2e3555f1259b42062ae897_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने गैंगस्टर अजय गुर्जर (Ajay Gurjar) और भाई जी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर के अंडरवर्ल्ड के साथ कनेक्शन थे. ये अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर हाफिज बलूच, इकबाल इब्राहिम कासकर, सुभाष ठाकुर और आरिफ जान के लगातार संपर्क में था. पिछले लगभग 11 साल से ये उनके लिए काम कर रहा था. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के मुताबिक अजय गुर्जर के ऊपर दो दर्जन से ज्यादा हत्या, हत्या की कोशिश, एक्सटॉर्शन, मार पिटाई, दंगे और आर्म्स एक्ट के मुकदमे दर्ज हैं. अजय गुर्जर की दिल्ली (Delhi), हरियाणा (Haryana), यूपी (Uttar Pradesh), राजस्थान (Rajasthan) और मुंबई पुलिस (Mumbai Police) को भी तलाश थी. इन सभी शहरों में इसके खिलाफ मुकदमें दर्ज हैं.
तिहाड़ जेल अधिकारी की रची थी हत्या की साजिश
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर ने तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर सतेंद्र उर्फ सत्ते के साथ मिलकर तिहाड़ जेल के ही एक बड़े अधिकारी की हत्या की साजिश रची थी. हाल ही में तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर अंकित गुर्जर की पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी. इन्हें शक था कि ये हत्याकांड तिहाड़ जेल अधिकारियों के साथ मिलकर अंजाम दिया गया है. इसी का बदला लेने के लिए इसने सतेन्द्र उर्फ़ सट्टे के साथ हत्या की साजिश रची थी.
नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई मेडल जीत चुका है आरोपी
दिल्ली पुलिस के मुताबिक अजय गुर्जर ताइक्वांडो का अंतरराष्ट्रीय लेवल का खिलाड़ी है. अजय नेशनल लेवल पर आठ गोल्ड मेडल जीत चुका है. इतना ही नहीं साल 2003 में भूटान में हुए अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में अजय गुर्जर ने सिल्वर मेडल हासिल किया था. साल 2005 में मुंबई में हुए ओपन चैलेंज कंपटीशन में भी इसने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 5वीं रैंक हासिल की थी. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल और 5 कारतूस बरामद किए हैं.
Punjab New DGP: वीके भावरा होंगे पंजाब के नए डीजीपी, Siddharth Chattopadhyaya की लेंगे जगह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)