'1 करोड़ की फिरौती', नहीं मिली रकम तो फिर 75 साल के कारोबारी को मौत के घाट उतारा
Delhi Crime: दिल्ली में किडनैपर्स ने 75 साल के शख्स का अपहरण किया और एक करोड़ की फिरौती नहीं मिलने पर... पढ़ें.
!['1 करोड़ की फिरौती', नहीं मिली रकम तो फिर 75 साल के कारोबारी को मौत के घाट उतारा Delhi Crime News kidnapper kuldeep singh delhi police krishna nagar one crore Ransom ann '1 करोड़ की फिरौती', नहीं मिली रकम तो फिर 75 साल के कारोबारी को मौत के घाट उतारा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/f6bbd82078b50fc03b0f7e1c5eddff421681189791007142_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Crime News: दिल्ली में एक करोड़ की फिरौती नहीं मिलने पर किडनैपर्स ने 75 साल के कारोबारी की हत्या कर दी है. घटना कृष्णा नगर इलाके की है जहां सोमवार (10 अप्रैल) को पुलिस को कुलदीप सिंह नाम के व्यक्ति के अपहरण की खबर मिली. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू की.
दिल्ली पुलिस ने कुलदीप सिंह के परिजनों के संदेह वाले इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमें टीम को एक फुटेज में पीड़ित दिखाई पड़ा. फुटेज कृष्णा नगर इलाके की थी जहां कुलदीप एक दुकान के अंदर दाखिल होते हुए दिखाई दिए लेकिन वो वहां से बाहर नहीं निकला.
दुकान का ताला तोड़कर देखा तो...
पुलिस ने दुकान के बारे में जानकारी हासिल की तो पता चला कि दुकान पर दोपहर 1.40 के बाद से ताला लगा हुआ है. पुलिस ने शक के आधार पर दुकान का ताला तोड़ा जहां कुलदीप सिंह की अंदर लाश मिली. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएस जगतपुरी में मामला दर्ज किया गया है और आरोपी की पहचान कर ली गई है. दिल्ली पुलिस की कई टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए काम कर रही हैं.
दिल्ली में एक बहू ने बुजुर्ग दंपत्ति को प्रेमी संग मिलकर मौत के घाट उतारा
वहीं, दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या कर दी गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबकि, बुजुर्ग राधे श्याम और उनकी पत्नी वीणा देवी को उन्ही की बहू ने मौत के घाट उतारा है. इस पूरे मामले में आरोपी बहू ने अपने प्रेमी का साथ लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी बहू को हिरासत में लिया जा चुका है और जल्द उसकी औपचारिक तौर पर गिरफ्तारी हो जाएगी. वहीं, घटना के बाद से बहू का प्रेमी फरार है जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस की टीम जुटी है.
यह भी पढ़ें.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)