Delhi Crime News: आउटर नॉर्थ थाना पुलिस ने धूम फ़िल्म की तर्ज पर झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले एक झपटमार को गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी 120 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से बाइक चला कर झपटमारी की वारदात को अंजाम देता था. आरोपी का नाम मोहम्मद अफसर है. 


आउटर नॉर्थ थाने के डीसीपी बीएस यादव ने बताया कि मोहम्मद अफसर बवाना जेजे कॉलोनी का रहने वाला है. उसके खिलाफ 26 से ज्यादा झपटमारी के मामले दर्ज हैं. उसके पास से एक अपाचे बाइक भी बरामद की गई है. पिछले कुछ दिनों से अपाचे बाइक पर झपटमारी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. पुलिस को लगातार कॉल मिल रही थी, जिसकी वजह से इलाके में अपाचे बाइक की दहशत हो गई थी. पुलिस के लिए ये सरदर्द बन चुका था.


पकड़ने के लिए इस तरह पुलिस ने बिछाया जाल


पुलिस के सामने 120 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को चेज करना एक चुनौती थी. बवाना थाना पुलिस टीम ने इस झपटमार को पकड़ने के लिए जाल फैलाया. जैसे ही अपाचे बाइक आई, पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसने 120 किलोमीटर की रफ्तार से बाइक दौड़ा दी. पुलिस ने काफी देर तक उसका पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया.


100 Cr Vaccination: 100 करोड़ टीकाकरण पर कांग्रेस बोली- सरकार ने फ्री में कुछ नहीं दिया, करदाताओं का पैसा करदाताओं पर ही किया खर्च


Mumbai Fire: मुंबई के लालबाग इलाके की 60 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जान बचाने के लिए छलांग लगाने वाले युवक की मौत