LNJP Hospital: राजधानी दिल्ली के जीबी पंत अस्पताल में 40 साल की एक महिला के साथ दुष्कर्म के बाद बर्बरता करने का मामला सामने आया है. महिला की रविवार (7 मई) को मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजनों ने और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने एलएनजेपी अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन किया. 


पीड़ित परिवार की मांग है कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि इसमें एक से ज्यादा आरोपी शामिल हैं. इतना ही नहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर डराने धमकाने का भी आरोप लगाया गया है. साथ ही ये आरोप भी लगाया है कि ये घटना 1 मई की रात की थी, लेकिन पुलिस ने 3 मई को केस दर्ज किया है.


क्या है मामला


पुलिस के अनुसार 1 मई की रात को पीड़ित महिला घायल अवस्था में एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराई गई थी. महिला जीबी पंत अस्पताल के गेट नंबर 6 पर खड़ी थी और उसने आसपास के लोगों से मदद मांगी थी. इसके बाद महिला को एलएनजेपी अस्पताल में लाया गया और उसे मेडिकल जांच कराने पर यह पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है. महिला के शरीर पर चोट के निशान भी थे. उसके सिर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. 


महिला ने शुरुआत में जो बयान दिया था, उसमें शाकिर नाम के युवक का जिक्र किया था. उसने मोबाइल नम्बर के कुछ अंक भी बताए थे. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार रविवार दिन में महिला की मौत हो गई.


पीड़ित परिवार का क्या है आरोप


पीड़ित महिला की मौत के बाद उनके परिवार के लोग सदमे में हैं. महिला के 5 बच्चे हैं. सभी का रो-रो कर बुरा हाल है. पीड़ित महिला के भांजे ने बताया कि हम लोग जाटव समाज से हैं. परिवार को इस घटना की जानकारी 2 मई की सुबह दी गई. जब हम लोग अस्पताल पहुंचे तो हमें मौसी से मिलने नहीं दिया. पुलिस ने हमें धमकाया और कहा कि ज्यादा बोलोगे तो बन्द कर देंगे. सिर्फ महिला के बेटे को वहां रोका, बाकि हम सब लोगों को भगा दिया.


इस मामले की एफआईआर 3 मई को दर्ज की गई है. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पुलिस ने कितनी तत्परता दिखाई है. पुलिस ने सिर्फ एक ही आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि इस मामले में 6 से 7 लोग शामिल हैं. पीड़िता के भांजे ने ये भी कहा कि हमने अपने समाज के नेताओं, जो जगह-जगह प्रदर्शन करने पहुंचते हैं, से भी मदद मांगी थी लेकिन जब उन्हें आरोपी का नाम बताया तो उन्होंने हमारा फोन उठाना भी बन्द कर दिया.


बजरंग दल ने किया प्रदर्शन


बजरंग दल ने महिला की मौत के बाद एलएनजेपी अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने बताया कि पीड़ित परिवार ने उनसे संपर्क किया और आप बीती बताई. जिसके बाद हमने इस परिवार की आवाज उठाने के लिए पहल की. आज हमें पीड़ित महिला की मौत की जानकारी मिली, साथ ही परिवार ने बताया कि पुलिस ने अब तक सिर्फ एक ही आरोपी को पकड़ा है. पीड़ित परिवार को भी डराया धमकाया है. इसलिए हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं. हमारी मांग है कि दिल्ली सरकार इस परिवार को आर्थिक सहायता दे. 


ये भी पढ़ें: Karnatak Opinion Poll: बीजेपी की वापसी या कांग्रेस करेगी दक्षिण का किला फतह, जनता ने ओपिनियन पोल में बता दिया मूड