दिल्ली में एनकाउंटर के बाद पकड़ा गया बीजेपी पार्षद के भाई की हत्या का आरोपी
अटवा पर बीजेपी के पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा करोलबाग इलाके में हुए शूटआउट केस में भी वह वांछित चल रहा था.
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छतरपुर इलाके में एनकाउंटर के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. शूटआउट में बदमाश के पैर में गोली लगी है, उसे इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी का नाम अताउर रहमान उर्फ अटवा उर्फ सोहेल (29) है, जो संगम विहार के तिगड़ी इलाके का रहने वाला है. अटवा चितरंजन पार्क से बीजेपी पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या में भी शामिल रहा है. जनवरी 2020 में वह 10 दिन के लिए अंतरिम जमानत पर बाहर आया था, लेकिन फिर वापस जेल नहीं लौटा. तब से वह इस केस में फरार चल रहा था.
क्या है मामला स्पेशल सेल के डीसीपी प्रमोद सिंह कुशवाहा का कहना है पकड़े गए इस बदमाश के पास से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस मिले हैं. इस पर 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, हत्या की कोशिश, वसूली, आर्म्स एक्ट जैसे मामले शामिल हैं. रविवार रात को एक सूचना के बाद स्पेशल सेल की टीम ने अताउर रहमान को छतरपुर पहाड़ी 60 फुटा रोड़ के नजदीक सरेंडर करने के लिए कहा. पुलिस को देख उसने पिस्टल निकाल फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक गोली उसके दाएं पैर में जा लगी. घायल होने के बाद पुलिस ने उसे काबू में कर इलाज के लिए सफदरजंग अस्पताल भिजवाया. इस घटना में दोनों ओर से पांच राउंड फायरिंग हुई.
बीजेपी पार्षद के भाई की हत्या का है आरोप अटवा पर बीजेपी के पार्षद सुभाष भड़ाना के भाई कृष्ण भड़ाना की हत्या करने का मामला दर्ज है. इसके अलावा करोलबाग इलाके में हुए शूटआउट केस में भी वह वांछित चल रहा था. साल 2019 में इसने वसूली के मकसद से जुगल नाम के एक प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी थी.
ये भी पढ़ें: किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट के आदेश का एक हिस्सा आज आने की उम्मीद, कल भी जारी रहेगी सुनवाई विकास दुबे की पत्नी ऋचा दुबे ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में दाखिल की अर्जी, एफआईआर रद्द करने की मांग