Delhi Crime: दिल्ली के द्वारका इलाके में पुलिस को मिली लटकी हुई लाश, हत्या की आशंका
Delhi Police Found Dead Body In Dwarka: दिल्ली पुलिस की अगर मानें तो मृतक की अभी पहचान नहीं हो पाई है और इसकी उम्र लगभग 40 साल की बताई गई है.
Dead Body Found In Delhi: दिल्ली में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना सामने आई है जिसमें एक शख्स का शव कथित तौर पर राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका इलाके में लटका हुआ पाया गया. दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने इस खबर की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारियों ने कहा, "मृतक की उम्र करीब 40 साल थी. शुरुआती जांच में हत्या की आशंका है."
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है और दिल्ली पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. देश की राजधानी दिल्ली में पिछले काफी दिनों से हत्या के मामले सामने आए हैं. दो दिन पहले भी एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
प्रसाद में मिली मौत
ये घटना मंगलवार को दिल्ली के नंद नगरी थाना क्षेत्र में हुई. दरअसल सुंदर नगरी में मोहम्मद ईसार नाम का युवक मानसिक रूप से बीमार बताया गया. बीती रात यानी 26 सितंबर की तड़के करीब 4 बजे घूमते हुए वह अपने घर के पास बने एक मंदिर पहुंच गया. वहां एक चौकी लगी हुई थी. वहां पहुंचने के बाद ईसार ने मंदिर के पास बनी चौकी से प्रसाद के रूप में केला उठाया और खाने लगा.
दिल्ली पुलिस कर रही जांच
इसके बाद मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने ईसार को पकड़ लिया और उसे एक एक खंभे से बांध दिया. लोगों ने बेल्ट और डंडों से बेरहमी से इतना पीटा कि कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई. इस मामले में भी दिल्ली पुलिस छानबीन कर रही और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और कहा कि सबूतों के आधार पर नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: Delhi Robbery: दिल्ली में 48 घंटे के अंदर ज्वेलरी शोरूम से दूसरी लूट, सूट वाले लूटेरे 30 लाख लूटकर मौके से फरार