Delhi Crime: जान बचाने के लिए भागता रहा, खून से सन गई पूरी गली, पिता ने बताया कैसे हुई बेटे की हत्या
Delhi Crime News: मृतक सचिन के पिता ने बताया कि कुछ महीने पहले ही वो जेल से छूटकर बाहर आया था. सचिन का कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था.
Delhi Murder: दिल्ली के राजू पार्क इलाके में सचिन नाम के एक युवक की चाकू/बर्फ तोड़ने वाले औजार से गोदकर हत्या कर दी गयी. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में दो हमलावर सचिन पर हमला करते नजर आ रहे हैं, जो इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस को जांच के दौरान ये भी पता चला है कि 2022 में तिगड़ी इलाके में सचिन ने एक युवक पर हमला किया था. इस मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास की धारा के तहत एफआईआर भी दर्ज की थी और सचिन को गिरफ्तार किया था. सचिन जनवरी 2023 में ही जमानत पर जेल से बाहर आया था. संभव है कि ये हत्या उसी विवाद के चलते की गई हो, फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
आला अधिकारी मौके पर पहुंचे
राजू पार्क की जिस गली में सचिन की हत्या की गई, वहां उसका खून बिखरा पड़ा था. सचिन पर सुये से ताबड़तोड़ वार किये गए और वो खुद को बचाने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पैदल ही भागता रहा. खबर मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर जांच के लिए पहुंच गये.
सचिन के पिता ने बताया कैसे हुआ हमला
वहीं, सचिन के पिता का कहना है कि सोमवार सुबह सचिन राशन लेकर आया था, इसके बाद वो अपनी मौसी के बच्चों को कहीं लेकर गया था. बच्चों को घर पर छोड़ने के बाद सचिन गली में आया. गली में पहले से ही दो लड़के खड़े हुए थे. उन्होंने सचिन को पकड़कर पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उस पर बर्फ तोड़ने वाले सुये से हमला बोल दिया. उसके शरीर पर कई वार किए गए. वह खुद को बचाने के लिए गली में आगे की तरफ भागा, लेकिन शरीर पर आए घाव की वजह से उसका काफी खून बह चुका था.
ऑटो से सचिन को अस्पताल ले गए
मृतक सचिन के पिता ने कहा कि मुझे किसी तीसरे व्यक्ति ने फोन करके घटना की जानकारी दी. मैंने 112 नंबर पर फोन करके पुलिस को बताया, लेकिन समय पर कोई नहीं आया. फिर मेरा बड़ा बेटा ऑटो से सचिन को अस्पताल ले गया. मुझे बाद में पता चला कि सचिन की अस्पताल में मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले सचिन का तिगड़ी इलाके में झगड़ा हुआ था. इसके बाद बाद पुलिस ने सचिन को गिरफ्तार भी किया था.
'हम तुझे निपटा देंगे...'
पिता ने आगे बताया, "उस झगड़े में मेरा बेटा वहां पर खड़ा था, उसके हाथ में लाठी/डंडे थे और उसके साथ जो लड़के मौजूद थे, उन्होंने एक लड़के को चाकू मारा था. इस मामले में मेरे बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. वो जनवरी में ही जमानत पर जेल से बाहर निकला था. कुछ दिनों पहले ही मेरे बेटे ने बताया भी था कि जिस लड़के से झगड़ा हुआ था, उसने फोन पर धमकी दी है और कहा है कि हम तुझे निपटा देंगे."
उन्होंने बताया कि मैंने ये बात अपने वकील को बताई थी, लेकिन पुलिस को इस बारे में सूचना नहीं दी थी. मुझे लगता है कि उन्हीं लड़कों ने इस हत्या को अंजाम दिया है. मगर, पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है, जिसमें हमलावर भी नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Wrestlers Protest: 'हमारी लड़ाई बृजभूषण के खिलाफ, सरकार से नहीं...', साक्षी मलिक बोलीं- बना रहे आगे की रणनीति